सीएम शिवराज सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कौन-कौन सी चीज खुली रहेगी और कौन सी कितने टाइम तक और क्या-क्या बंद रहेंगे
भोपाल = कोरोना संकटकाल के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक और बड़ा फैसला लिया है| ग़रीबों के लिए संचालित सम्बल योजना को सरकार ने फिर शुरू कर दिया है| मंत्रालय में आयोजित संबल योजना को लेकर बैठक में मुख्यमंत्री ने यह फैसला लिया|
भाजपा की पिछली सरकार में मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना, संबल योजना शुरू की थी, जिसमें गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों के पुराने बिजली बिल माफ करने और दो सौ रुपए प्रतिमाह पर बिजली देने का प्रावधान था। शिवराज सराकर ने 2018 में चुनाव से ठीक पहले पूरे प्रदेश में इस योजना को लागू किया गया था, लेकिन कमलनाथ सरकार में यह योजना ठन्डे बस्ते में चली गई थी|
*गरीबों की अनदेखी नहीं होने दी जायेगी*
सीएम शिवराज ने कहा गरीबों की अनदेखी नहीं होने दी जायेगी| गरीबों के हित के लिए पैसों की कमी नहीं होने देंगे| देश के संसाधनों पर गरीबों का समान अधिकार है| जनकल्याण (संबल) योजना गरीब नागरिकों को सुविधाएँ देने के लिए प्रारम्भ की गई थी। ऐसे समय जब देश-प्रदेश में कोरोना का प्रकोप है, इस योजना के माध्यम से गरीबों और वंचितों को लाभ देने में सहायता मिलेगी| सीएम ने कहा कमलनाथ सरकार ने गरीबों के कल्याण की ‘संबल’ योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया था जिससे प्रदेश के लाखों गरीब और निचले तबके के लोग इसके लाभ से वंचित हो गए थे| पिछली सरकार में गरीबों की घोर अनदेखी की गई| हमने इस कल्याणकारी योजना को पुनः प्रारम्भ करने का निर्णय लिया है। संकट के बीच संबल योजना के पुनः प्रारम्भ होने से प्रत्येक वर्ग के लाखों गरीब नागरिकों सहायता देने में बड़ी मदद मिलेगी| मैं इस योजना के क्रियान्वयन के लिए धनराशि की कोई कमी आड़े नहीं आने दूंगा| आवश्यक बजट का प्रावधान करते हुए सभी पात्र हितग्राहियों को इसका लाभ दिया जाएगा।
सीएम शिवराज सिंह ने संबोधित करते हुए यह भी की घोषणा
1 मेडिकल से संबंधित सभी सुविधाएं पहले जैसी रहेंगी
2 कृषि उपकरण और उनके सुधार की दुकान 7 से 12 बजे सुबह तक चालू रहेंगी
3 मछली पालन और दुग्ध सुविधा और बैंक नियत समय तक
4 आंगनवाड़ी चालू रहेंगी
5 मनरेगा मजदूर काम करेंगे पर लोकल मजदूर होंगे
6 पेट्रोल पंप, विद्युत विभाग पोस्ट आफिस चालू रहेंगे
7 सीमेंट, बालू, सरिया की दुकान 7 से 12 बजे तक
8 दूरसंचार विभाग चालू रहेगा
9 हाईवे पर चिन्हित किये ढाबे चालू होंगे प्रत्येक 2 km में 1 ढाबा चलेगा
10 पेपर हॉकर 7 से 10
11 फल सब्जी आटाचक्की मीट अंडा चिकन की दुकान 7 से 12 बजे तक
12 दूध डेरी और घर पर दूध देने वाले सुबह 7 से 12 और शाम 5 से 8 बजे तक
13 मीडिया , DTH और केबल चालू
14 इलेक्ट्रीशियन, प्लम्बर, मोटर सुधारने वाले 8 से 1 बजे तक
15 मोटरसाइकिल पर 1 व्यक्ति और 4 व्हील गाड़ी में 2 व्यक्ति की अनुमति है
16 पान गुटखा तम्बाखू पूर्ण रूप से बन्द कोई बिक्री नही
17 सारे धार्मिक आयोजन, शादी, राजनीतिक आयोजन बन्द
18 सार्वजनिक स्थान पर 5 से ज्यादा लोग नही रहे और थूकना प्रतिबंधित
19 सभी को मास्क लगाना अनिवार्य है, sanitizer उपयोग करे और सोशल डिस्टेंस का पालन करें
No comments:
Post a Comment