पोहरी सड़क दुर्घटना में पूर्व विधायक राठखेड़ा के बहनोई की मौत,दो गभीर घायल - The Sanskar News

Breaking

Tuesday, April 21, 2020

पोहरी सड़क दुर्घटना में पूर्व विधायक राठखेड़ा के बहनोई की मौत,दो गभीर घायल



 - पोहरी से खबर मिल रही है कि जेल रोड पर जेल के पास ही दो बाइको की आमने सामने की भिड़त में एक कि मौत दो गभीर घायल बताया जा रहे है जिन जिला अस्पताल रेफर कर दिया है सूत्रों से मिली खबर के अनुसार मुतक पूर्व विधायक सुरेश राठखेड़ा के बहनोई बताई जा रहे हैं

No comments:

Post a Comment