
बाकी के भाजपा नेता एवं दिग्गज होल्ड पर जिसमें प्रमुख रूप से गोपाल भार्गव यशोधरा राजे सिंधिया
भोपाल (मध्य प्रदेश) । कोरोना संकट के बीच शिवराज सिंह चौहान के मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के लगभग 29 दिन बाद आज उनकी कैबिनेट का गठन हो गया। उनके मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए मंगलवार को दोपहर पांच मंत्रियों ने शपथ ग्रहण की। शिवराज सिंह चौहान के इन पांच मंत्रियों को मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन भोपाल स्थित राजभवन में शपथ दिलवाई। सबसे पहले नरोत्तम मिश्रा ने शपथ ली। इसके बाद कमल पटेल, मीना सिंह, तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत आदि ने भी अपने पद की गोपनीयता की शपथ ग्रहण की।
नई टीम में जाति और लिंग समीकरण महत्वपूर्ण कारक
मध्य प्रदेश सीएम शिवराज सिंह की इस नई टीम में जाति और लिंग समीकरण महत्वपूर्ण कारक रहे हैं। शपथ लेने वालों में डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा (ब्राह्मण), तुलसीराम सिलावत (अनुसूचित जाति), कमल पटेल (ओबीसी), गोविंद सिंह राजपूत (ठाकुर), और मीना सिंह (महिला और अनुसूचित जनजाति कोटे) हैं। इसमें नरोत्तम मिश्रा चंबल-ग्वालियर से हैं, जबकि तुलसी सिलावट मालवा क्षेत्र से है। गोविंद सिंह राजपूत बुंदेलखंड से हैं, जबकि मीना सिंह महाकौशल क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती हैं। शिवराज सिंह के कैबिनेट में शामिल हुए इन 5 मंत्रियों में तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत हाल ही में कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया के खेमे से आते हैं।
29 दिन बाद एमपी कैबिनेट के लिए मंत्रियों को शपथ दिलाई गई
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की शपथ के 29 दिन बाद उनके कैबिनेट के लिए मंत्रियों को शपथ दिलाई गई। बता दें कि पिछले महीने 22 कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे के बाद मध्य प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार गिर गई थी। ऐसे में 23 मार्च को शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री के रूप में बीजेपी की तरफ से सरकार बनाई थी।
No comments:
Post a Comment