जिले में कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों को कोरेंटाइन किया जा चुका है। अभी तक 150 से अधिक लोगों को कोरेंटाइन किया गया है। जिले में कोरोना संक्रमण पर जिला प्रशासन द्वारा नियंत्रण करने के भरसक प्रयाय किये जा रहे है। साथ ही अधिकारी/कर्मचारियों की टीमें कोरेंटाईन क्षेत्र के परिवारो का घर-घर जाकर सर्वे कर रही है।
कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल के नेतृत्व में जिला प्रशासन की मशीनरी इस संक्रमण को रोकने के लिये मैदान में जुटी होकर निंरतर सेवाएं दे रही है। साथ ही संदिग्ध मरीजों को कोरेंटाइन कर श्योपुर में स्थित 07 केन्द्रो में भर्ती कराने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इस दिशा में छात्रावास, होटल अधिग्रहित कर मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जा रही है। जिनके अंतर्गत समय पर चाय-नाश्ता, भोजन दिया जा रहा है। साथ ही साफ-सफाई का विशेष ध्यान देने की पहल जारी है।
जिला प्रशासन द्वारा श्योपुर शहर में 05 एवं बडौदा तथा रतोदन सहित 07 केन्द्रो में पाॅजीटिव मरीज से मिलने वालो को कोरेंटाइन की सुविधा प्रदान की गई है। साथ ही 04 पत्रकारो को होटल जय श्री पैलेस में कोरेंटाईन की व्यवस्था की गई है। सभी कोरेटाईन केन्द्रो में स्वास्थ्य विभाग की टीम नियमित सेवाएं दे रही है। इसी प्रकार लाॅकडाउन के मद्देनजर कोरेटाईन जोन में नगरपालिका के माध्यम से टेªक्टर के पीछे टंकी लगाकर संडको एवं पूरे इलाके को सेनेटाईज किया जा रहा है। साथ ही जिले के शहरी क्षेत्रो में कलेक्टर कार्यालय के अलावा विभिन्न विभागो के कार्यालयों को सेनेटाईज किया जा रहा है। इसी प्रकार पाॅजीटिव मरीज के मिलने वालो के यहां भी सेनेटाईज करने की सुविधा प्रदान की जा रही है। साथ ही सुबकरा एवं बागल्दा गांव को भी सेनेटाईज किया जा चुका है। हसनपुर हवेली सहित तीन क्षेत्रीय गांव को भी कोरेटाईन की सुविधा प्रदान की गई है। जिससे कोरोना वायरस के बीमारी के विस्तार पर रोक लगाने के प्रयास सार्थक होगे।
श्योपुर शहर में संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन में अरूण बाल्मिकी पुत्र बुद्धाराम निवासी वार्ड क्र. 16 श्योपुर ने बताया कि नगरपालिका सीएमओ श्री आनन्द शर्मा के निर्देशन पर सभी कार्यालयो को सेनेटाईज करने की व्यवस्था प्रतिदिन की जा रही है। साथ ही कलेक्ट्रेट भवन मे आयुष विभाग के डॉ जीपी वर्मा की टीम द्वारा अधिकारी/कर्मचारियों को त्रिकटू चूर्ण का घोल पिलाने की व्यवस्था की गई है। उनकी टीम द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालयो के अधिकारी/कर्मचारियों को कोरोना वायरस से निजात दिलाने की दिशा में अन्य क्षेत्रो में भी त्रिकटू चूर्ण और घोल पिलाने की व्यवस्था को टीम सहित अंजाम दिया जा रहा है।
कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम की दिशा में लॉकडाउन व्यवस्था कें अंतर्गत जिला स्तरीय कन्ट्रोलरूम के अलावा अन्य व्यवस्थाओ की जिम्मेदारी अधिकारी/कर्मचारियों को सौपी गई है। जिसका निर्वहन अधिकरी/कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर कर रहे है। साथ ही अपर कलेक्टर श्री एसआर नायर कोरोना वायरस रोग से निजात दिलाने के लिए विभिन्न गतिविधियों को अंजाम दे रहे है। इसी प्रकार एसडीएम श्योपुर श्री रूपेश उपाध्याय कराहल, श्री विजय यादव, विजयपुर श्री त्रिलोचन गौड अपने अधीनस्थ तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, पटवारी और कोटवारो के माध्यम से नागरिको को सजग रहने की सलाह अपने- अपने क्षेत्रो मे दे रहे है।
Sunday, April 12, 2020

Home
praveen mehta sheopur
कोरेटाईन सेंटरों में लोगो को मिल रही है मूलभूत सु विधाएं "खुशियों की दास्ताँ"
कोरेटाईन सेंटरों में लोगो को मिल रही है मूलभूत सु विधाएं "खुशियों की दास्ताँ"
Tags
# praveen mehta sheopur
Share This
About Sheopur
praveen mehta sheopur
Labels:
praveen mehta sheopur
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
हमारे बारे में
पवन भार्गव
(प्रधान संपादक)
मोब.9755274367, 7000094067
ईमेल: thesanskarnews.info@gmail.com
No comments:
Post a Comment