कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल के निर्देशन में कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए कृषि उपज मंडी में लॉकडाउन के मद्देनजर सोशल डिस्टेसिंग बनाये रखने के उद्देश्य से दो पालियों में किसानो की रबी फसल खरीदने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। जिसके लिए किसान को व्यापारी फसल तौलने में बाद भुगतान करेगे। साथ ही व्यापारी अगर चाहे तो वह किसान के खलिहान से भी रबी फसलो की खरीदी कर सकते है।
एसडीएम श्योपुर श्री रूपेश उपाध्याय ने बताया कि श्योपुर मंडी में कृषि उपज विक्रय दो पालियों में किया जावेगा। प्रथम पाली में प्रातः 09 बजे से 11 बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर 01 बजे से 03 बजे तक कृषक अपनी उपज का विक्रय कर सकेगे। साथ ही मंडी परिसर में वही किसान अपनी कृषि उपज लायेगा, जिन पर उस तारीक का कूपन होगा।साथ ही एक पाली में 100 से अधिक ट्राली नही आयेगी। मंडी के कृषको का प्रवेश जैदा स्थित गेट से किया जावेगा, और कृषि उपज बेचकर नागदा लिंक रोड से निकलने की व्यवस्था की गई है।
इसी प्रकार इस व्यवस्था के अंतर्गत कोई भी खाली ट्रेक्टर शहर में प्रवेश नही करेगा। मंडी मंे आने वाले ट्रेक्टर में कृषक के अतिरिक्त एक वाहन चालक को अनुमति होगी। इन दोनो को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। साथ ही एक दिन में केवल दो पंचायतो की कृषि उपज विक्रय हेतु मंडी परिसर मे आयेगी, इसके लिए संबधित पंचायत के किसानो को कूपन जारी करेगी। कूपन पर पंचायत का नाम, फसल विक्रय का दिनांक एवं समय उल्लेखित होगा। कूपन के बिना अन्य किसी भी ट्राली को प्रवेश नही दिया जावेगा।
इसके अलावा किसान प्रतिनिधियों की उपस्थिति में लौट सिस्टम से पंचायतवार कृषि उपज के विक्रय का दिनांको का निर्धारण किया जा चुका है। सभी कृषको से अपील है कि वह रोस्टर के अनुसार ही अपनी कृषि उपज मंडी परिसर में विक्रय हेतु लावे। ताकि लॉकडाउन के प्रावधानो का पालन करते हुए सोशल डिस्टेसिंग का भी पालन किया जा सकें एवं उनकी उपज का विक्रय मंडी परिसर में कराया जा सकें।
Sunday, April 12, 2020

Home
praveen mehta sheopur
मंडी में कृषि उपज खरीदने की व्यवस्था-एसडीएम
व्यापारी खलिहान से भी खरीद सकते है फसल
श्योपुर |
मंडी में कृषि उपज खरीदने की व्यवस्था-एसडीएम व्यापारी खलिहान से भी खरीद सकते है फसल श्योपुर |
Tags
# praveen mehta sheopur
Share This
About Sheopur
praveen mehta sheopur
Labels:
praveen mehta sheopur
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
हमारे बारे में
पवन भार्गव
(प्रधान संपादक)
मोब.9755274367, 7000094067
ईमेल: thesanskarnews.info@gmail.com
No comments:
Post a Comment