मंडी में दो पालियों में की जावेगी रबी फसलो की खरीद प्रथम पाली प्रातः 09 बजे से 11 बजे तक दूसरी पाली 01 बजे से 03 बजे तक श्योपुर | - The Sanskar News

Breaking

Sunday, April 12, 2020

मंडी में दो पालियों में की जावेगी रबी फसलो की खरीद प्रथम पाली प्रातः 09 बजे से 11 बजे तक दूसरी पाली 01 बजे से 03 बजे तक श्योपुर |

कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल के निर्देशन में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को दृष्टिगत रखते हुए। लॉकडाउन के दौरान मंडी समिति श्योपुर में किसानो को कृषि फसल के विक्रय की व्यवस्था पंचायतवार तिथि के अनुसार सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए 15 अप्रैल 2020 से प्रारंभ की जावेगी। जिसमें दो पालियों में खरीद होगी। प्रथम पाली का समय प्रातः 09 बजे से दोपहर 11 बजे तक रहेगा। इस प्रकार दूसरी पाली का समय दोपहर 01 बजे से 03 बजे तक रहेगा।
   एसडीएम श्री रूपेश उपाध्याय ने किसानो को जारी अपील में कहा है कि कृषि उपज मंडी समिति श्योपुर में खरीदी कार्य के अंतर्गत प्रत्येक पंचायत से प्रतिदिन 100 कृषक ही फसल विक्रय हेतु नियत रहेगे। जिसमें पंचायतवार पाली में आने के लिए पंचायतो की तिथियां निर्धारित की गई है। जिसके अंतर्गत 15 अप्रैल को प्रातः 09 बजे से 11 बजे तक निर्धारित समय के अनुसार प्रथम पाली में गुरूनावदा, 16 अप्रैल को अडवाड, 17 अप्रैल को वहरावदा, 18 अप्रैल को लूण्ड, 20 अप्रैल को मेवाडा, 21 अप्रैल को जैदा, 22 अप्रैल को लहचैडा, 23 अप्रैल को तलावदा, 24 अप्रैल को तुलसैफ, 27 अप्रैल को अजापुरा, 28 अप्रैल को नगदी, 29 अप्रैल को छोटाखेडा, 30 अप्रैलको चकबमुलिया, 01 मई को मयापुर, 02 मई को जैनी, 04 मई को नागरगावडा, 05 मई को कुण्डहवेली, 06 मई को नागदा, 08 मई को रायपुरा, 11 मई को सोठवा, 12 मई को विजरपुर एवं तिल्लीपुर, 13 मई को कलारना, 14 मई को आसीदा, 15 मई को रामगावडी, 16 मई को पानी एवं 18 मई को ननावद पंचायत क्षेत्र के किसानो को आमंत्रित किया गया है।
   इसी प्रकार 15 अप्रैल को दोपहर 01 बजे से 03 बजे तक की निर्धारित दूसरी पाली में दाॅतरदा, 16 अप्रैल को जलालपुरा, 17 अप्रैल को आमल्दा, 18 अप्रैल को बगडुआ, 20 अप्रैल को वनवाडा,, 21 अप्रैल को कनापुर, 22 अप्रैलको मठेपुरा, 23 अप्रैल को भीखापुर, 24 अप्रैल को मखनाखेडी, 27 अप्रैल को सोईकंला, 28 अप्रैल को दुबडी, 29 अप्रैल को हलगांवडा, 30 अप्रैल को पच्चीपुरा, 01 मई को दलारना, 02 मई को ज्वालापुर, 04 मई को जावदेश्वर, 05 मई को चन्द्रपुरा, 06 मई को मानपुर, 08 मई को गोहेडा, 11 मई को कवरसली, 12 मई को जानपुरा एवं सेमल्दाहवेली 13 मई को शंकरपरु, 14 मई को प्रेमसर, 15 मई को ढोटी, 16 मई को सेवापुर पंचायतो के क्षेत्र के किसान अपनी रबी फसलो के विक्रय हेतु आयेगे।

No comments:

Post a Comment