कोरोना वाली ऐसी शादी : "ऐसी शादी अपने न कभी देखी होगी, न कभी सुनी होगी, बन गई मिसाल" - The Sanskar News

Breaking

Friday, April 17, 2020

कोरोना वाली ऐसी शादी : "ऐसी शादी अपने न कभी देखी होगी, न कभी सुनी होगी, बन गई मिसाल"


संस्कार न्यूज़


Saturday, 18 Apr, 

शादी में सोशल डिस्टेंसिंग वह मुंह पर मास्क सैनिटाइजर लगाकर सभी आदेशों का पालन किया जा रहा है। वहीं शहर के सदर कोतवाली क्षेत्र के में इसी तरीके से एक शादी समारोह संपन्न हुआ जिसमें दूल्हा व दुल्हन पक्ष के चंद लोग ही शादी में शामिल होकर शादी संपन्न कराई । तो वहीं लॉकडाउन के आदेशों का बड़ी शक्ति के साथ पालन किया गया।

लॉकडाउन के आदेशों का जहां प्रत्येक प्रदेश सरकार व प्रत्येक जनपदों के अधिकारी बड़ी शक्ति से पालन करा रहे हैं तो वहीं लॉकडाउन के दोरान शादी समारोह में भी इसका अच्छा खासा असर देखने को मिल रहा है। शादी समारोह में क्षेत्रीय अधिकारी व जिला अधिकारी का परमिशन लेकर चन्द लोग सम्मलित होकर सभी आदेशों का पालन कर रहे है।


No comments:

Post a Comment