न बैंड न बाजा, दो बराती संग दुल्हन लेने पहुंचे दूल्हे राजा", रीति रिवाज से सम्पन्न हुई सभी रस्में - The Sanskar News

Breaking

Friday, April 17, 2020

न बैंड न बाजा, दो बराती संग दुल्हन लेने पहुंचे दूल्हे राजा", रीति रिवाज से सम्पन्न हुई सभी रस्में



18 April 2020, 

लॉकडाउन से पहले शादी की तारीख छह मार्च निर्धारित की गई थी। इसी दौरान कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन हो गया।

तब परिवार ने शादी की तारीख 17 अप्रैल बढ़ा दी थी। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश हित में लॉकडाउन को 19 दिन और बढ़ाते हुए तीन मई तक जारी कर दिया। जिसे देखते हुए दोनों परिवारों ने सहमति बनाई की निर्धारित तिथि 17 अप्रैल को ही शादी की जाएगी। इस दौरान लॉकडाउन के नियमों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा।

वहीं शुक्रवार को गौरव मलिक अपने दो दादा रमेश मलिक और ब्रहम सिंह मलिक के साथ कार से बेहड़ा आस्सा पहुंचे। इस दौरान लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन किया गया। सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा गया।


बहुत ही सादगी में शादी की सभी रस्में पूरी की गई। गौरव और उसके दोनों दादा ने केवल एक कप चाय पी। सादगी में बेहड़ा की बेटी मधु की विदाई हुई। गौरव लॉकडाउन की तमाम बंदिशों के बीच शादी कर दुल्हन को अपने गांव कादीखेड़ा ले गया।

No comments:

Post a Comment