
इंटरनेशनल डेस्कः कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए भारत समेत दुनिया के कई देशों में लॉकडाउन जारी है। इसके बावजूद लोग सड़कों पर नजर आ रहे हैं। लेकिन एक अफ्रीकी देश में लॉकडाऊन के सरकारी आदेश का पालन न करने पर पुलिस ने सड़क पर लोगों की लाशें बिछा दीं। यह दिल दहलाने वाला मामला नाईजीरिया का है जहां लॉकडाउन तोड़ने पर पुलिस ने गोलियों की बौछार कर दी जिसमें कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई।
बता दें कि यह संख्या पूरे देश में कोरोना वायरस से हुई मौत से कहीं ज्यादा है।यहां कोरोना के चलते अब तक सिर्फ 13 लोगों की मौत हुई है।
गौरतलब है कि नाइजीरिया में 30 मार्च से लॉकडाउन लागू है। कोरोना वायरस के खिलाफ पूरी दुनिया जंग लड़ रही है लेकिन गोली मारने जैसी सख्ती कोई भी देश नहीं दिखा रहा है। कोविड-19 के कारण दुनिया में सर्वाधिक लोगों की मौत अमेरिका में हुई है। इटली में कोरोना वायरस के कारण 22,170 लोगों, स्पेन में 19,130 लोगों और फ्रांस में 17,920 लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका में संक्रमण के 6,67,800 से अधिक मामले सामने आए।
No comments:
Post a Comment