संस्कार न्यूज़
वाशिंगटन Sat, 18 Apr 2020
अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना राज्य में रहने वाली एक मां ने अपनी जुड़वा बच्चियों को दुनिया में लाने की असाधारण फोटो साझा की हैं, जो दुनिया की दूसरी सबसे प्रीमेच्योर बेबी हैं। उसकी बेटियों का जन्म गर्भावस्था के 5वें महीने में हुआ।
33 वर्षीय ट्रेसी हर्नांडेज पिछले साल 8 दिसंबर को क्रिसमस की खरीदारी करने निकली थी, तभी उसे घबराहट हुई। कुछ घंटों बाद जब आंखें खुलीं तो खुद को अस्पताल में पाया और अपनी बगल में नवजात जुड़वा बेटी-माकेंजी और मकायला को देखा। डॉक्टरों ने उनके 9 अप्रैल, 2020 में पैदा होने की संभावना जताई थी

पूर्व में, कीली और कैंब्री नामक दो जुड़वा बच्चे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दुनिया के सबसे प्रीमेच्योर बेबी के तौर पर अपना नाम दर्ज करा चुके हैं। उनका जन्म पांचवें महीने से भी पहले हो गया था।
No comments:
Post a Comment