न बैंड न बाजा, सिर्फ 5 बाराती, बाइक पर विदाई और पुलिस ने की ऐसी खातिरदारी - The Sanskar News

Breaking

Thursday, April 23, 2020

न बैंड न बाजा, सिर्फ 5 बाराती, बाइक पर विदाई और पुलिस ने की ऐसी खातिरदारी


पवन भार्गव संस्कार न्यूज़
23 April 2020
न बैंड न बाजा, सिर्फ 5 बाराती, बाइक पर विदाई और पुलिस ने की ऐसी खातिरदारी

  • लॉकडाउन का पालन करते हुए एक दूल्हा, अपनी दुल्हन को मोटरसाइकिल पर ही विदा करके ला रहा था. पुलिस ने जब उन्हें रोका तो लॉकडाउन के दौरान उनकी इस सावधानी पर पुलिस भी खुश हुई और दूल्हा-दुल्हन से शादी का केक कटवाया. उसके बाद पुलिस ने एस्कॉर्ट के साए में दोनों को घर तक छोड़ा.
न बैंड न बाजा, सिर्फ 5 बाराती, बाइक पर विदाई और पुलिस ने की ऐसी खातिरदारी

  • पंजाब के मोगा जिले में यह वाकया देखने को मिला. 19 अप्रैल को मोगा जिले में रहने वाले कृष्ण सिंह और फिरोजपुर जिले की रहने वाली मंजीत कौर का विवाह था. शादी करने के लिए दूल्हा अपने साथ घर के पांच सदस्यों को लेकर गया था.
न बैंड न बाजा, सिर्फ 5 बाराती, बाइक पर विदाई और पुलिस ने की ऐसी खातिरदारी

  • 20 अप्रैल को शादी करके लौटते समय दूल्हा कृष्ण सिंह, दुल्हन को अपनी मोटरसाइकिल पर ही बैठा कर ले आया. घर पहुंचने से पहले ही गांव लंगेआना में पहले से ही उसके इंतजार में खड़ी पुलिस को देखकर वह हक्का-बक्का रह गया.

न बैंड न बाजा, सिर्फ 5 बाराती, बाइक पर विदाई और पुलिस ने की ऐसी खातिरदारी
इसके बाद जब वे उन पुलिस वालों के साथ बाघा पुराना भगत सिंह चौक पहुंचे तो वहां वेडिंग केक कटवाने के लिए पहले से ही वरिष्ठ पुलिस अफसर और थाने का स्टॉफ मौजूद था. चौक पर नवविवाहिता का तालियों के साथ स्वागत किया गया और वेडिंग केक कटवाया गया. उसके बाद उन्हें घर तक छोड़ा गया.
न बैंड न बाजा, सिर्फ 5 बाराती, बाइक पर विदाई और पुलिस ने की ऐसी खातिरदारी

  • डीएसपी रविंदर सिंह ने बताया कि यह पहले हमारे पास ई-पास के लिए आए थे. हमने इन्हें कहा था कि कम से कम लोग ही जाएं और इन्होंने इसे बखूबी निभाया. साथ ही दूसरे लोगों को भी सीख दी है. हमारा भी फर्ज बनता है कि इनका मान सम्मान करें, इसलिए इनके लिए केक मंगाया गया और इनका स्वागत किया गया. (डीएसपी रविंदर सिंह का फोटो)

No comments:

Post a Comment