
बांदा जंगली बेर तोड़ती आठ साल की एक बच्ची के साथ कथित रूप से दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार झा ने शनिवार बताया कि शुक्रवार की दोपहर में आठ साल की बच्ची अपने चार साल के भाई के साथ घर से कुछ दूरी पर जंगली बेर तोड़ रही थी। उसी बीच बांदा जिले के अतर्रा कस्बा का निवासी सूरज (23) वहां पहुंचा और मारपीट करने के बाद बच्ची के साथ कथित रूप से दुष्कर्म किया। बच्ची के बेहोश हो जाने पर उसके ऊपर दो भारी पत्थर रखकर भाग गया। घटना के समय मासूम भाई वहीं खड़ा रहा रोता।
बच्ची के काफी देर तक न उठने पर मासूम भाई घर गया और इशारों से घटना के बारे में परिजनों से बताया।
No comments:
Post a Comment