किसी अन्य डिप्टी कलेक्टर को शिवपुरी जिला मुख्यालय का एसडीएम बनाएं - भाजपा नेता धैर्यवर्धन शर्मा - The Sanskar News

Breaking

Thursday, April 23, 2020

किसी अन्य डिप्टी कलेक्टर को शिवपुरी जिला मुख्यालय का एसडीएम बनाएं - भाजपा नेता धैर्यवर्धन शर्मा




23 अप्रैल 2020 संस्कार न्यूज़

शिवपुरी - भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्य समिति के सदस्य धैर्यवर्धन ने एसडीएम द्वारा पत्रकारों के साथ किए दुर्व्यवहार पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, ग्वालियर संभाग के आयुक्त एवम् शिवपुरी कलेक्टर को ट्वीट कर प्रकरण को संज्ञान में लेने की मांग की है ।
धैर्यवर्धन ने कहा कि  एसडीएम पोहरी भी पूर्व  में पुजारियों का अपमान कर बेशर्मी की हद पार कर चुकी वहीं  एसडीएम शिवपुरी ने कल पत्रकारों को हड़काकर उनसे असभ्य शब्दावली का प्रयोग किया है । कल नाराज पत्रकारों के समूह ने एडीएम को ज्ञापन सौंपकर उचित कार्यवाही की मांग भी की है ।
भाजपा नेता धैर्यवर्धन ने तल्खी भरे शब्दों में कहा कि मैडम कलेक्टर अपने इन नगीनों को लगाम दीजिए ।
पत्रकार प्रकरण में अविलंब निष्पक्ष कार्यवाही करें अन्यथा राज्य शासन को आपकी सरपस्ती में मदमस्त हो रहे अधिकारियों की शिकायत की जाएगी ।
मैडम कलेक्टर इन असभ्य अधिकारियों को नियंत्रण में रखने की जिम्मेदारी आपकी ही है ।
भाजपा नेता धैर्यवर्धन ने मुख्यमंत्रीकार्यालय , कमिश्नर ग्वालियर,  कलेक्टर शिवपुरी को घटनाक्रम को संज्ञान में लेने एवम् समुचित कार्यवाही हेतु अपनी बात प्रेषित की है ।

No comments:

Post a Comment