युवक ने बनाई खुद की चिता और चारपाई रखकर लेट गया, आग बुझाने की जगह वीडियो बनाते रहे लोग - The Sanskar News

Breaking

Tuesday, March 3, 2020

युवक ने बनाई खुद की चिता और चारपाई रखकर लेट गया, आग बुझाने की जगह वीडियो बनाते रहे लोग


3 मार्च 2020 संस्कार न्यूज़
चिता पर लेटा शख्स।
चिता पर लेटा शख्स। - 
 उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने नशे की हालत में खुद की चिता सजाकर उसपर चारपाई डालकर लेट गया और आग लगा ली। इससे मौके पर अफरातफरी मच गई।

यह है पूरा मामला...
बताया जाता है कि जिले के रामकोला थाना क्षेत्र के बसडीला गांव का निवासी जवाहर गौड़  (40) शराब पीने का आदी है। रविवार की दोपहर घर के सदस्यों से ही मामूली कहासुनी के बाद अपने घर के पास चिता सजाने लगा। गांव के कुछ लोग उसे रोकने की बजाए वीडियो बनाने लगे।

अपने लिए चिता बनाकर आग लगाने के बाद चारपाई उल्टा कर उसके ऊपर लेट गया। परिजनों ने बड़ी मशक्कत से उसे चिता से उतारा और आग बुझाई, जिससे उसकी जान बची। लोगों का कहना है कि गांव में चल रहे कच्ची शराब के धंधे की वजह से मजदूर व कम पढ़े लिखे लोग नशे का शिकार हो रहे हैं।

एसओ धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि घटना की जानकारी नहीं है। जांच कर शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

No comments:

Post a Comment