मेरठ, जेएनएन। मुंडाली क्षेत्र के गांव रछोती में मंगलवार को बारात आई थी। शादी समारोह में दावत खाने पहुंचे किठौर के हसनपुर निवासी देवेंद्र पुत्र रामसिंग जिसकी गांव के ही मुनेंद्र पुत्र कटार सिंह रंजिश चल रही है, दोनो ही लोग इस शादी में दावत खाने पहुंचे थे, देवेंद्र ने मुनेंद्र को देखा तो उसने पिस्टल निकलर कर मुनेंद्र फायर झोंक दिया। मुनेंद्र ने जान बचाने के लिए पंकज की आड़ ली तो देवेंद्र ने उसे भी गोली मार दी, जिसमें पंकज की मौत हो गई, जबकि टांग में गोली लगने से मुनेंद्र भी घायल हो गया। घटना के बाद देवेंद्र फायरिंग करते हुए फरार हो गया, शादी में गोली लगने से पंकज की मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गई और अफरातफरी मच गई। घटना की सूचना पर एसएसपी व co किठौर भी मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया।
No comments:
Post a Comment