16 की उम्र में कास्टिंग काउच का शिकार हुई थीं रश्मि देसाई, बोलीं- 'उसने मेरी ड्रिंक में. - The Sanskar News

Breaking

Tuesday, March 3, 2020

16 की उम्र में कास्टिंग काउच का शिकार हुई थीं रश्मि देसाई, बोलीं- 'उसने मेरी ड्रिंक में.

3 मार्च 2020 संस्कार न्यूज़

rashami desai
'बिग बॉस 13' की कंटेस्टेंट रहीं रश्मि देसाई इन दिनों पार्टियों और इवेंट्स में व्यस्त हैं। वो जहां कहीं भी जा रही हैं पैपराजी घेर लेते हैं। हाल ही में रश्मि ने कास्टिंग काउच को लेकर कई खुलासे किए। रश्मि ने बताया कि वो भी कास्टिंग काउच की शिकार हो चुकी हैं, ये तब हुआ था जब वो इंडस्ट्री में बिल्कुल नई थीं।

Rashami Desai
अंग्रेजी वेबसाइट पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में रश्मि ने अपने भयावह अनुभव के बारे में बताया कि 'मैं इंडस्ट्री में किसी को नहीं जानती थी। उसका नाम सूरज था। मुझे नहीं पता कि अभी वो कहां पर है। जब मैं पहली बार उससे मिली थी तो उसने मुझे statistics के बारे में पूछा। मेरी अंग्रेजी उस वक्त अच्छी नहीं थी। मुझे इसका मतलब भी पता नहीं था।'


Rashami Desai

रश्मि ने आगे कहा कि 'उसे अच्छे से पता था कि मैं इंडस्ट्री में नई हूं और इस बारे में मुझे कुछ भी नहीं पता है। वो पहला इंसान था जिसने मेरा फायदा उठाने की कोशिश की। उसने मुझसे छेड़छाड़ करने की पूरी कोशिश की। मुझसे कहा कि तुम्हें यशराज और बालाजी में काम दिलवा दूंगा। बहुत बेवकूफ बनाता था मुझे।' 
Rashami Desai
रश्मि ने बताया कि 'मैं एक दिन ऑडीशन देने के लिए पहुंच गई। मैं काफी एक्साइटेड होकर गई थी। जब वहां गई तो पता चला कि वहां कोई नहीं है सिवाय उसके। कोई कैमरा नहीं था। कुछ नहीं था। उसने मेरी ड्रिंक में कुछ मिलाने की और बेहोश करने की पूरी कोशिश की। मैंने उसे मना किया कि मुझे ड्रिंक नहीं चाहिए।' 


Rashami Desai

'उतरन' फेम अभिनेत्री ने कहा कि 'मेरी उम्र 16 साल थी। ऐसी लड़की जिसे बाहरी चीजों के बारे में उतना पता नहीं है ऐसे में उसे बेवकूफ बनाना बहुत आसान है। ढाई घंटे बाद किसी तरह से मैं वहां से निकली। अपनी मां को फोन किया और बताया कि मेरे साथ अभी क्या-क्या हुआ। मैंने उनसे बताया कि मैं कम्फर्टेबल फील नहीं कर रही हूं। उन्होंने मुझसे कहा कि वहां से घर आ जाओ।'


Rashami Desai

रश्मि बताती हैं कि 'अगले दिन हम उससे मिलने गए और इस बार मेरी मां ने उसे थप्पड़ मारा। मेरी मां ने उससे कहा कि अगली बार ऐसा मेरी बेटी के साथ किया तो इससे भी बुरा होगा। मैंने अपनी 

No comments:

Post a Comment