संस्कार न्यूज़
रायपुर २३/03/2020– सांकरा निको में बिहार से आकर उरला अछोरी में रहकर काम करने वाले सर्दी-बुखार से पीड़ित एक व्यक्ति एक माह से अपनी दुबई और दक्षिण अफ्रीका से आने की बात छिपाता रहा|रविवार को जैसे ही खुलासा हुआ, पुलिस ने उसे तत्काल AIIMS भिजवाया|
जानकारी के मुताबिक बिहार से आकर उरला में काम करने वाला व्यक्ति 30 जनवरी को दुबई होते हुए दक्षिण अफ्रीका गया था| वहा से वापस उरला अछोली आया और बीते एक माह से बीमार था, वह बहुत कमजोर भी होगया है| उरला के अस्पताल में इलाज करवा रहा था लेकिन उसने विदेश से आने की बात छुपा राखी थी|रविवार की शाम उसे फिर से पूछा गया तब उसने सच्चाई बताई| उसके परिवार के सदस्यों को भी AIIMS भेजा गया है|
No comments:
Post a Comment