एडीजी ने दिया आदेश- लॉक डाउन तोड़ने वालों के खिलाफ करो एफआईआर - The Sanskar News

Breaking

Monday, March 23, 2020

एडीजी ने दिया आदेश- लॉक डाउन तोड़ने वालों के खिलाफ करो एफआईआर



ग्वालियर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कड़े पत्र के बाद ग्वालियर ज़ोन के एडीजी राजाबाबू सिंह ने अपने सभी पुलिस अधीक्षको को साफ आदेश दिया है कि लॉक डाउन को तोड़ने वालों को किसी भी तरह की रियायत न दी जाए और उनके खिलाफ न केवल एफआईआर दर्ज की जाए बल्कि उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए ।  राजाबाबू सिंह पहले अफसर है जिन्होंने इतने कड़े आदेश जारी किए है ।

कल जनता कर्फ्यू के दौरान भीड़ इकट्ठी होने के मामले प्रकाश में आने के बाद प्रधानमंत्री ने न केवल अप्रसन्नता जाहिर की थी बल्कि उन्होंने राज्यो को पत्र लिखकर लॉक डाउन को कड़ाई से पालन कराने का आदेश भी दिया था । इसके तत्काल बाद कड़ाई का पहला आदेश ग्वालियर झोंन के एडीजी राजाबाबू सिंह ने जांरी कर अपने सभी एसपी को कहा है कि यदि कोई उलंघन करता मिले तो सभी के खिलाफ एफआईआर करते हुए कड़ी कार्यवाही करें ।

श्री सिंह ने कहाकि सोसल डिस्टेंस ही एकमात्र उपाय है इसलिए इस अमले में निर्देश तोडने वालो को बख़्सकर बाकी की जिंदगी को खतरे में नही डाला जा सकता ।

No comments:

Post a Comment