कमलनाथ ले सकते हैं बड़ा फैसला,
भोपाल. मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ शुक्रवार को दोपहर 12 बजे सीएम हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. माना जा रहा है कि सीएम कमलनाथ इस दौरान मीडियाकर्मियों को किसी बड़े फैसले की जानकारी दे सकते हैं. बता दें कि कमलनाथ सरकार को आज शुक्रवार को विधानसभा में बहुमत साबित करना है. सीएम कमलनाथ ने राजनीतिक संकट के बीच कहा कि वे दोबारा बहुमत हासिल करेंगे. कमलनाथ ने किसी भी परिस्थिति में बागी विधायकों के सहयोग से शिवराज सिंह चौहान के दोबारा सत्ता में आने से साफ इनकार किया था. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि वे शिवराज की किसी भी गुगली से बोल्ड नहीं होने जा रहे हैं.
कांग्रेस-बीजेपी ने विधायकों की किया व्हिप जारी:-
कांग्रेस ने अपने विधायकों को व्हिप जारी किया है. इन विधायकों को 20 मार्च को अनिवार्य तौर पर सदन में रहने के लिए कहा गया है. साथ ही निर्देश दिया गया है कि विधायक बहुमत के प्रस्ताव पर वोट करें. वहीं बीजेपी के मुख्य सचेतक नरोत्तम मिश्रा ने विधायकों को 20 मार्च को अनिवार्य तौर पर सदन में रहने के लिए कहा है. इस दौरान इन विधायकों को विश्वास मत के विरोध में वोट करने के लिए कहा गया है.
कमलनाथ का बहुमत साबित करने का दावा:-
सीएम कमलनाथ ने दोबारा बहुमत हासिल करने की बात कही ही. इसके साथ ही उन्होंने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के दोबारा सत्ता में आने से साफ इनकार किया. दरअसल, कांग्रेस के ये बागी विधायक ही कमलनाथ सरकार पर फिलहाल संकट खड़ा करते दिख रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे शिवराज की किसी भी गुगली से बोल्ड नहीं होने जा रहे हैं.
सिंधिया के इस्तीफे से खड़ा हुआ राजनीतिक संकट:-
कांग्रेस से नाराज चल रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे के बाद मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार पर संकट छाया हुआ है. सिंधिया बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. वहीं, सिंधिया समर्थक विधायक कमलनाथ सरकार के मुश्किलें खड़ी करते दिख रहे हैं.
No comments:
Post a Comment