लाड़ली बहना योजना की हितग्राहियों के खाते में आज पहुंचेगी राशि
शिवपुरी, 11 जनवरी 2025/ मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के खाते में आज जनवरी माह की लाड़ली बहना की राशि अंतरित की जाएगी।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन होगा। उक्त कार्यक्रम का लाईव वेबकास्ट एवं दूरदर्शन पर सजीव प्रसारण किया जायेगा।
राज्य स्तरीय कार्यक्रम का जिले में एक मुख्य कार्यक्रम स्थल सहित जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में दिखाया जाना है। प्रत्येक कार्यक्रम स्थल पर लाड़ली बहना योजना की हितग्राही महिलायें, लाड़ली बहना सेना तथा शौर्यादल की सदस्य, लाड़ली लक्ष्मी की बालिका हितग्राही (15 वर्ष से अधिक आयु), स्वसहायता समूह की महिलायें विशेष रूप से सम्मिलित होंगी।
No comments:
Post a Comment