योगीराज में चुन-चुन कर लिया जा रहा जेल में बंद आजम के काले कारनामों का हिसाब.. हुई एक और बड़ी व कड़ी कार्यवाई - The Sanskar News

Breaking

Thursday, March 19, 2020

योगीराज में चुन-चुन कर लिया जा रहा जेल में बंद आजम के काले कारनामों का हिसाब.. हुई एक और बड़ी व कड़ी कार्यवाई

20 मार्च 2020 संस्कार न्यूज़

    

एक समय उत्तर प्रदेश के शासन तथा प्रशासन को अपनी जागीर समझने वाले उत्तर प्रदेश की रामपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान से योगीराज में चुन-चुन कर उनके काले कारनामों का हिसाब लिया जा रहा है. फिलहाल आजम खान अपनी बीबी तंजीन फातिमा तथा बेटे अब्दुल्ला आजम के साथ जेल में बंद हैं तथा कराह रहे हैं. फिलहाल आजम के हालत क्या हैं, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कुछ समय पहले ही कोर्ट में कहा था कि यूपी पुलिस उनको समय पर टॉयलेट तक नहीं करने दे रही हैं.

पहले से ही जेल में बंद आजम खान की मुश्किलें कम होने के बजाय और बढ़ गई हैं. खबर के मुताबिक़, सपा के बदजुबान तथा भूमाफिया सांसद आजम खान पर शत्रु संपत्ति कब्जाने का एक और मुकदमा दर्ज हुआ है. राजस्व निरीक्षक मनोज कुमार की तहरीर पर ये मुकदमा दर्ज हुआ है. सांसद आजम खान पर उनकी जौहर यूनिवर्सिटी में शत्रु संपत्ति पर चार दिवारी कर कब्जा करने के आरोप में थाना अजीम नगर में मुकदमा दर्ज किया गया है. आईपीसी की धारा 447 व सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा 2,3 में मुकदमा दर्ज किया गया है.

इससे पहले आजम को एक और तगड़ा झटका तब लगा था जब ये खबर सामने आई कि आजम खान के ऊपर एक के बाद एक ताबड़तोड़ कानूनी एक्शन के बाद यूपी सरकार की तैयारी उनके ड्रीम प्रोजेक्ट जौहर यूनिवर्सिटी को अपने कब्जे में लेने की बन रही है. इसी के तहत जिला प्रशासन ने राज्य शासन को रामपुर में स्थित जौहर यूनिवर्सिटी को शासकीय नियंत्रण में लेने का प्रस्ताव भेजा है. ज्ञात हो कि जौहर यूनिवर्सिटी आजम खान का ड्रीम प्रोजेक्ट है तथा इस यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति हैं.

एडीएम सिटी के मुताबिक 9 सदस्य समिति ने अपनी रिपोर्ट में इस बात का उल्लेख किया है कि जौहर यूनिवर्सिटी की कुल 78 हेक्टेयर जमीन में से 36 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन सरकारी या सरकार से जुड़ी जमीनें हैं. इस यूनिवर्सिटी में जो पैसा लगा हुआ है उसमें 163 करोड़ रुपये में से 88 करोड़ से ज्यादा सरकारी पैसा इस्तेमाल हुआ है. साथ ही इस यूनिवर्सिटी की आड़ में आजम खान पर भ्रष्टाचार के भी गंभीर आरोप हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि योगी सरकार जल्द ही जौहर यूनिवर्सिटी को अपने कब्जे में ले लेगी.

No comments:

Post a Comment