शिवपुरी समाचार - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, February 26, 2020

शिवपुरी समाचार

माध्यमिक शिक्षा मण्डल के निर्देशों के अनुसार परीक्षा संपन्न कराएं, परीक्षा में न हो नकल- कलेक्टर
शिवपुरी, 26 फरवरी 2020/ माध्यमिक शिक्षा मंडल के दिशा-निर्देशों के अनुसार परीक्षा संपन्न कराएं। परीक्षा में किसी भी प्रकार से नकल नहीं होना चाहिए। परीक्षा केंद्र पर अनुचित साधनों के उपयोग पर प्रतिबंध रहेगा। परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों की चेकिंग कर प्रवेश कराएं। किसी भी विवाद की स्थिति में जिला शिक्षा अधिकारी और जिला पंचायत सीईओ को भी सूचना दे सकते हैं। यह निर्देश कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने सभी केंद्र अध्यक्ष और सहायक केंद्र अध्यक्ष को दिए हैं।
  आगामी हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी की बोर्ड परीक्षा को लेकर जिले के परीक्षा केंद्रों के केंद्र अध्यक्ष और सहायक केंद्र अध्यक्ष के साथ बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक रखी गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच.पी.वर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री चैकीकर, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अजय कटियार और सहायक संचालक शिक्षा विभाग मौजूद थे।
कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने सभी केंद्राध्यक्षो को निर्देश दिए हैं कि सामग्री वितरण के समय विशेष निगरानी रखी जाए और केंद्र तक सामग्री ले जाने में पूरी सावधानी बरतें। सभी को माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी निर्देश पुस्तिका दी गई है उसे देखें और नियमानुसार परीक्षा संपन्न कराएं। 
परीक्षा केंद्रों में हो मूलभूत सुविधाएं
कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने बैठक में सभी केंद्र अध्यक्ष से कहा है कि अपने-अपने केंद्र जाकर देख ले और प्रधानाध्यापक से संपर्क करें। परीक्षा केंद्र में सभी मूलभूत सुविधाएं होना चाहिए। परीक्षा केंद्र में पेयजल की व्यवस्था रहे और टॉयलेट स्वच्छ होना चाहिए। सभी कक्षों में पर्याप्त लाइट रहे ताकि बच्चों को लिखने में समस्या ना आए।
परीक्षा केंद्र के 100 मीटर के दायरे में बाहरी व्यक्ति का प्रवेश प्रतिबंधित
बैठक में बताया गया है कि परीक्षा केंद्र के 100 मीटर के दायरे में किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने कहा है जिन स्कूलों में बाउंड्री वॉल नही है वहां चूने की लाइन डालें।
केंद्रों के लिए कलेक्टर प्रतिनिधि नियुक्त
परीक्षा केंद्रों के लिए कलेक्टर प्रतिनिधि नियुक्त किए गए हैं। बैठक में सभी केंद्र अध्यक्षों को निर्देश दिए गए कि इन प्रतिनिधियों के नाम और मोबाइल नंबर आज ही लेकर जाएं ताकि किसी परिस्थिति में आवश्यक होने पर तुरंत संपर्क किया जा सके।
कुल 68 केंद्रों पर होगी परीक्षा, 2 केंद्रों में परिवर्तन
जिले में बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 68 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। जिनमे 2 परीक्षा केंद्र में परिवर्तन भी किया गया है। शासकीय कन्या उमावि मगरोनी के स्थान पर अब शासकीय मॉडल उमावि करेरा को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इसी प्रकार पूर्व निर्धारित परीक्षा केंद्र शासकीय मॉडल उमावि बदरवास को बदलकर शासकीय उमावि दिनारा में अब परीक्षार्थियों की परीक्षा होगी।
समाचार क्रमांक 188/2020    ---00---
समाचार


जिले में 40 हजार से अधिक परीक्षार्थी होंगे बोर्ड परीक्षा में शामिल


शिवपुरी, 26 फरवरी 2020/ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं मार्च में होने जा रही हैं। दसवीं की परीक्षा 3 मार्च से और 12वीं परीक्षा 2 मार्च से शुरू होंगी। हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी की परीक्षा के लिए जिले में कुल 68 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें कुल 40 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिले में कुल 43 हजार 357 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा देंगे। जिसमें हाईस्कूल में 26 हजार 902 और हायर सेकेंडरी में 16455 परीक्षार्थी हैं। इनमें से हाईस्कूल के 23606 नियमित और 3296 स्वाध्यायी परीक्षार्थी हैं और हायर सेकेंडरी में 14921 नियमित और 1534 प्राइवेट छात्र-छात्राएं हैं।
परीक्षार्थियों के लिए निर्देश
  परीक्षा केंद्र पर सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रातः 8.30 बजे उपस्थित होना अनिवार्य होगा परीक्षा कक्ष में प्रातः 8.45 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनट के पहले छात्रों को उत्तर पुस्तिका एवं 5 मिनट पहले प्रश्नपत्र दिए जाएंगे।
  परीक्षार्थियों को पेपरपैड ले जाने की अनुमति नहीं होगी। केवल ऐसे परीक्षा केंद्रों पर जहां फर्नीचर उपलब्ध नहीं है वहां परीक्षार्थी पेपरपैड ले जा सकते हैं। जिस पर कुछ भी लिखा हुआ नहीं होना चाहिए। परीक्षार्थियों को मोबाइल फोन, केलकुलेटर आदि की अनुमति नहीं होगी।
समाचार क्रमांक 189/2020    ---00---
समाचार


इन स्थानों पर विद्युत प्रवाह बंद रहेगा आज


शिवपुरी, 26 फरवरी 2020/ 11 के.व्ही. नीलघर चैराहा, झांसी तिराहा एवं 33 के.व्ही.सतनवाड़ा फीडर पर मिडस्पान पोल, एडिशनल ट्रांसफार्मर एवं आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने के कारण 27 फरवरी को विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। 
11 के.व्ही. नीलघर चैराहा एवं झांसी तिराहा फीडर के बंद रहने से प्रातः 10 बजे से दोपहर 02 बजे तक गोविंद नगर, तलैया मोहल्ला, नीलघर चैराहा, दीनदयाल पुरम, अहीरपुरा, राजपुरा रोड, छोटा लुहारपुरा, गणेश गली, गुलम्बर, तारकेश्वरी कालोनी, बड़ा बाजार, मानक चैक, बजरिया मोहल्ला, कटरा मोहल्ला, विजयपुरम, कृष्णपुरम, महावीरनगर, महल काॅलोनी, शंकर काॅलोनी, खेड़ापति काॅलोनी, लुहारपुरा वीर सावरकर काॅलोनी क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। इसी प्रकार 33 के.व्ही. सतनवाड़ा फीडर के बंद रहने से 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र मडीखेडा, नरवर एवं मगरौनी से जुडे समस्त क्षेत्र एवं एचटी उपभोक्ता प्रभावित रहेंगे। 
समाचार क्रमांक 190/2020    ---00---
समाचार


सभी वाहन मालिक एवं डीलर वाहनों का पंजीयन 31 मार्च तक कराए

शिवपुरी, 26 फरवरी 2020/ सभी वाहन मालिक एवं डीलर अपने वाहनों का पंजीयन 31 मार्च 2020 तक अनिवार्य रूप से कराए। इसके उपरांत अपंजीकृत वाहन मिलने पर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। 
जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार बीएस-4 की वाहनों का पंजीयन 31 मार्च के बाद किसी भी स्थिति में नहीं किया जाए। आमजन वाहन का क्रय करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें। समस्त डीलरों द्वारा भी विगत वर्ष में जो भी वाहन क्रय किया गया है, उसका परीक्षण कर लें। शेष रहे वाहन का पंजीयन तुरंत कराएं। यदि निर्धारित समय अवधि में पंजीयन नहीं कराया जाता है और वाहन सड़क पर पाये जाते हैं तो संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।
समाचार क्रमांक 191/2020    ---00---
समाचार

आदिवासी शालाओं के 52 हजार 466 शिक्षक नवीन संवर्ग में हुए नियमित

शिवपुरी, 26 फरवरी 2020/ राज्य शासन ने आदिवासी शालाओं के 52 हजार 466 शिक्षकों को समयबद्ध तरीके से नवीन शिक्षक संवर्ग में नियमित कर दिया है। आदिम-जाति कल्याण विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार इनमें से शैक्षणिक संस्थाओं में कार्यरत 2663 वरिष्ठ अध्यापकों को उच्च माध्यमिक शिक्षक, 14 हजार 22 अध्यापकों को माध्यमिक शिक्षक तथा 35 हजार 781 सहायक अध्यापकों को प्राथमिक शिक्षक पद पर नियमित किया गया है।
आवासीय शैक्षणिक संस्थाओं में सोलर गीजर प्लांट की स्थापना
प्रदेश के विशेष पिछड़ी जनजाति बहुल क्षेत्रों के 15 जिलों में संचालित 2016 आवासीय शैक्षणिक संस्थाओं में सोलर गीजर प्लांट की स्थापना की जा रही है। इस काम पर आदिम-जाति कल्याण विभाग द्वारा 26 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा रही है। लाभान्वित संस्थाओं में 56 जूनियर छात्रावास, 531 सीनियर छात्रावास, 39 महाविद्यालयीन छात्रावास और 382 शालाओं सहित 1008 विभागीय संस्थाएं शामिल हैं।   
समाचार क्रमांक 192/2020    ---00---
समाचार


मुख्यमंत्री राज्य कर्मचारी बीमा योजना में प्रोफाइल अपडेट करने की अंतिम तिथि 29 फरवरी


शिवपुरी, 26 फरवरी 2020/ मुख्यमंत्री राज्य कर्मचारी बीमा योजना के क्रियान्वयन हेतु प्रोफाइल अपडेट करने की अंतिम तिथि 29 फरवरी 2020 है। मध्य प्रदेश के कर्मचारियों के लिए राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री राज्य कर्मचारी बीमा योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। स्वास्थ्य बीमा योजना परिवार के सदस्यों के लिए भी लागू होगी, जिसके लिए शासकीय सेवकों के परिवार के सदस्यों का डाटा, स्वयं की प्रोफाइल, एड्रेस डिटेल, जीआईएस, जीपीएस, ग्रेच्युटी आदि में नॉमिनी को आईएफएमआईएस सॉफ्टवेयर में अद्यतन किया जाना है। उक्त कार्य 29 फरवरी 2020 तक पूर्ण करने के निर्देश शासन द्वारा दिए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि कार्यालय प्रमुख को कोषालय द्वारा यूजर आईडी एवं पासवर्ड पूर्व में ही प्रदाय कर दिए गए हैं। यूजर आईडी पासवर्ड से निर्धारित समय सीमा में आईएफएमआईएस में अपना डाटा अद्यतन करने के निर्देश शासकीय सेवकों को दिए गए हैं।  
समाचार क्रमांक 193/2020    ---00---
समाचार



प्रायवेट स्कूलों को मान्यता के लिये आवेदन की अंतिम तिथि आज


शिवपुरी, 26 फरवरी 2020/ प्रदेश में संचालित प्रायवेट स्कूलों को शिक्षा का अधिकार कानून के अंतर्गत नवीन मान्यता अथवा मान्यता नवीनीकरण के लिए मोबाईल एप से आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 फरवरी कर दी गयी है। 
प्रायवेट स्कूलों की नवीन मान्यता एवं मान्यता नवीनीकरण की संशोधित समय सारणी के अनुसार प्रायवेट स्कूल, नवीन मान्यता अथवा जिन स्कूलों की पूर्व मान्यता शीघ्र समाप्त हो रही है, वे मान्यता नवीनीकरण के लिए मोबाईल एप से 27 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। संबंधित विकासखंड स्त्रोत केन्द्र समन्वयकों द्वारा 12 मार्च तक स्कूलों का भौतिक सत्यापन कर ऑनलाईन निरीक्षण रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी को प्रेषित की जायेगी। जिला शिक्षा अधिकारियों द्वारा प्राप्त मान्यता आवेदनों का 30 मार्च तक निराकरण किया जायेगा। अशासकीय विद्यालयों की मान्यता के लिये मोबाईल एप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने की व्यवस्था सत्र 2020-21 से प्रारंभ की गई है। एप के माध्यम से आवेदन करने के लिये प्रायवेट स्कूल मोबाईल फोन का उपयोग कर सकते हैं। 
समाचार क्रमांक 194/2020    ---00---
समाचार


विशिष्ट आदिवासी आवासीय विद्यालयों में प्रवेश परीक्षा 28 फरवरी को

शिवपुरी, 26 फरवरी 2020/ आदिम-जाति कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित 123 विशिष्ट आवासीय विद्यालयों में 6वीं और 9वीं कक्षाओं की प्रवेश परीक्षा 28 फरवरी को होगी। परीक्षा के प्रवेश-पत्र विभागीय वेबसाइट पर अपलोड कर दिये गये हैं। 
विशिष्ट आवासीय विद्यालयों में 28 फरवरी को कक्षा 6वीं की प्रवेश परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक और कक्षा 9वीं की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। प्रवेश-पत्र विभागीय वेबसाइट www.tribal.mp.gov.in/mptaas से प्राप्त किये जा सकते हैं।
समाचार क्रमांक 195/2020    ---00---
समाचार


समग्र आईडी से अपनी पात्रता जान सकते है उपभोक्ता


शिवपुरी, 26 फरवरी 2020/ शासन द्वारा एनएफएसए लाभार्थी सशक्तिकरण और सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत सत्यापन दल घर-घर जाकर एनआईसी द्वारा बनाए गए एम-राशन मित्र‘ की मदद से सत्यापन का कार्य कर रहें है। इस दिशा में उपभोक्ता समग्र आईडी से अपनी पात्रता एवं राशन की दुकान की समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते है।
एम-राशन मित्र को प्लेस्टोर से इनस्टॉल किया जा सकता है। इनस्टॉल करने के पश्चात परिवार की समग्र आईडी से लॉगिन करके राशन की पात्रता, पात्रता पर्ची के अनुसार परिवार सदस्यों की जानकारी, समग्र परिवार प्रोफाइल बीपीएल कार्ड, नजदीकी राशन की दुकान और पीओएस मशीन की स्थिति, खाद्यान आवंटन पासबुक समेत अन्य जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसी प्रकार अपनी राशन की दुकान के सम्बन्ध में अगर किसी भी प्रकार की शिकायत भी यदि करना हो, तो उसके लिए भी एप्लीकेशन में विकल्प दिया गया है। इसकी मॉनिटरिंग वरिष्ठ अधिकारी कर सकेंगे। 
समाचार क्रमांक 196/2020    ---00---
समाचार


राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को बोनस अंक
शिवपुरी, 26 फरवरी 2020/ सत्र 2019-20 में राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय शालेय प्रतियोगिताओं में विभिन्न खेलों में भाग लेने वाले शासकीय और अशासकीय शालाओं के ऐसे छात्र-छात्रा जो 10वीं एवं 12वीं में नियमित रूप से अध्ययनरत हैं और खेल प्रतियोगिता में भाग लिया है, उन्हें माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा बोनस अंक का प्रावधान है। राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता के छात्रों को 10, राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता के लिए 20 और अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को 30 बोनस अंक दिए जायेंगे। 
समाचार क्रमांक 197/2020    ---00---
समाचार


बोर्ड परीक्षाएं 2 मार्च से प्रारम्भ होंगी


शिवपुरी, 26 फरवरी 2020/ माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश की वर्ष 2020 की हाईस्कूल सर्टिफिकेट (कक्षा 10वीं) परीक्षा 03 मार्च से तथा हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट एवं हायर सेकण्डरी (व्यावसायिक) (कक्षा 12वीं) परीक्षा 02 मार्च से प्रांरभ होगी।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि हाईस्कूल नियमित एवं स्वाध्यायी, हायर सेकण्डरी, हायर सेकण्डरी (व्यावसायिक) एवं डी.पी.एस.ई. तथा शारीरिक शिक्षा प्रशि.पत्रों.की परीक्षाएं इस वर्ष एक ही पारी में प्रातः 09.00 बजे से 12.00 बजे के मध्य तथा हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी (दिव्यांग) विद्यार्थियों की परीक्षाएं इस वर्ष दोपहर 01.00 बजे से सायं 04.00 बजे के मध्य आयोजित होंगी। हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी के नियमित एवं स्वाध्यायी परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा कार्यक्रम भी मण्डल की वेबसाइट  www.mpbse.nic.in पर उपलब्ध कराये गए हैं।
समाचार क्रमांक 198/2020    ---00---
समाचार


हायर सेकेंडरी परीक्षा-2020 के दो पेपर की तिथियों में संशोधन


शिवपुरी, 26 फरवरी 2020/ माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल की वर्ष 2020 की परीक्षाओं के संचालन हेतु जारी किये गये परीक्षा कार्यक्रम में संशोधन करते हुए हायर मैथेमेटिक्स का पेपर मंगलवार 24 मार्च को तथा बायोटेक्नालॉजी का पेपर सोमवार 23 मार्च को होगा। पूर्व में हायर मैथेमेटिक्स का पेपर सोमवार 23 मार्च को तथा बायोटेक्नालॉजी का पेपर मंगलवार 24 मार्च को होना था। 
संशोधित परीक्षा कार्यक्रम माध्यमिक शिक्षा मण्डल की वेब साइट www.mpbse.nic.in पर देखे जा सकते हैं। शेष सभी परीक्षाएं पूर्व में जारी परीक्षा कार्यक्रम अनुसार निर्धारित समय पर ही आयोजित होंगी। यह जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा दी गई।

No comments:

Post a Comment