ऋण माफी से खुश हैं कृषक रामनिवास " खुशियों की दास्तां" |
- |
शिवपुरी | 27-फरवरी-2020 |
पिछोर विकासखंड के ग्राम खामा निवासी रामनिवास लोधी फसल ऋण माफ होने से बहुत खुश हैं। उन्होंने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि यदि सरकार इस प्रकार किसानों की मदद करेगी तो किसान चिंता मुक्त रहेंगे। इस सप्ताह पिछोर में आयोजित जय किसान फसल ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम और किसान सम्मेलन में सैकड़ों किसानों के ऋण माफ किए गए। ऋण माफी से किसानों के चेहरों पर खुशी का भाव था। इससे उनके परिवार के सदस्य भी बहुत खुश थे। जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत रामनिवास लोधी का 74 हजार से अधिक का ऋण माफ किया गया है। उनका कहना है कि इतनी बड़ी राशि को चुकाने में उन्हें बहुत समय लगता लेकिन एक दिन में ही पूरी राशि चुकता हो गई और वह कर्ज मुक्त हो गए हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार के किसानों के फसल ऋण माफ करने के निर्णय की सराहना की। (प्रियंका शर्मा) सहायक संचालक |
Thursday, February 27, 2020

खुशियों की दास्तां" ऋण माफी से खुश हैं कृषक रामनिवास
Tags
# शिवपुरी
Share This

About the Sanskar news
शिवपुरी
Labels:
शिवपुरी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
हमारे बारे में
पवन भार्गव
(प्रधान संपादक)
मोब.9755274367, 7000094067
ईमेल: thesanskarnews.info@gmail.com
No comments:
Post a Comment