शिवपुरी। खबर जिले क सिरसौद थाना क्षेत्र के ग्राम जामखों से आ रही है। जहां अपने घर से अपनी गाडी पर जाने की कहकर निकले एक अधेड की लाश अपने ही खेत में एक पेड से लटकती मिली। उक्त लाश लगभग तीन दिन से लटकर रही थी। जब अधेड के परिजनों का उससे संपर्क नहीं हुआ तब उसके परिजनों ने उसको खोजा। तब कही जाकर उसकी लाश खेत में पेड से लटकती मिली।

जानकारी के अनुसार रामजीलाल पुत्र प्रीतम रजक उम्र 50 साल निवासी जामखों हाल निवासी मनियर गाडी पर ड्रायवरी करता था। उसका पूरा परिवार शिवपुरी में निवास करता है। बीते चार दिन पहले अधेड घर से गाडी पर जाने की बात कहकर निकला। उसके बाद शाम को परिजनों ने उससे संपर्क सांधने का प्रयास किया तो उसका मोबाईल बंद मिला।

उसके बाद परिजनों ने सोचा शायद गाडी पर मोबाईल डिसचार्ज हो गया होगा। परंतु लगातार तीन दिन तक मोबाईल बंद मिलने पर परिजनो को संदेह हूुआ और उन्होने हर संभव जगह उसकी तलाश की ।परंतु युवक का कही कुछ पता नहीं चला। उसके बाद परिजन खोजते खोजते खेत पर पहुंचे। जहां जाकर देखा तो उसकी लाश खेत मे लटकती मिली। जिसपर से परिजनों ने तत्काल उक्त मामले की सूचना सिरसौद थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।