समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए किसानों का पंजीयन प्रारंभ  - The Sanskar News

Breaking

Friday, February 7, 2020

समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए किसानों का पंजीयन प्रारंभ 

समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए किसानों का पंजीयन प्रारंभ 

शिवपुरी | 07-फरवरी-2020

0

 

    रबी मौसम में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिये किसानों का पंजीयन प्रारंभ कर दिया गया है। ऐसे किसान जो समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय करना चाहते हैं, उन्हें अपना पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। पंजीयन का कार्य एक फरवरी से शुरू हो गया है और 28 फरवरी तक जारी रहेगा। किसानों को इस बार मोबाइल एप के माध्यम से भी पंजीयन कराने की सुविधा दी गई है।
    ई-उपार्जन मोबाइल एप के अलावा एमपी किसान एप पब्लिक डोमेन में ई-उपार्जन पोर्टल पंजीयन केन्द्रों पर किसान अपना पंजीयन करा सकते हैं। गत वर्ष के पंजीकृत किसानों एवं नये किसानों को पंजीयन कराना जरूरी होगा। किसानों से आग्रह किया गया है कि वे निर्धारित तिथि में अपना पंजीयन अनिवार्य रूप से करवा लें।

No comments:

Post a Comment