कीटनाशक विक्रेता का लायसेंस निलम्बित - - The Sanskar News

Breaking

Friday, February 7, 2020

कीटनाशक विक्रेता का लायसेंस निलम्बित -

कीटनाशक विक्रेता का लायसेंस निलम्बित 

नीमच | 07-फरवरी-2020

    उप संचालक कृषि श्री एस.एस.चौहान द्वारा मे.नर्मदा इन्‍टरप्रायजेस मण्‍डी गेट रोड मनासा का कीटनाशक विक्रय लायसेंस तत्‍काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है। लाठी कृषि सेवा केंद्र नर्मदा इन्‍टर प्रायजेस मनासा कीटनाशक विक्रेता द्वारा निंदानाशक औषधी खरीदी का भाटखेडी के एक विक्रेता को बिल नहीं दिया गया था। इस संबंध में विक्रेता को कृषि विभाग द्वारा कारण बताओं नोटिस जारी किया गया था। सम्‍बंधित विक्रेता का स्‍पष्‍टीकरण संतोषजनक नहीं पाये जाने पर उसका कीटनाशक दवाई विक्रेता का लायसेंस निलम्बित कर दिया गया है। 

No comments:

Post a Comment