शहडोल जिले में 13 पंचायतों के आधार पर 32 कलस्टर का पुनर्निर्धारण - The Sanskar News

Breaking

Friday, February 7, 2020

शहडोल जिले में 13 पंचायतों के आधार पर 32 कलस्टर का पुनर्निर्धारण

शहडोल जिले में 13 पंचायतों के आधार पर 32 कलस्टर का पुनर्निर्धारण 

शहडोल | 07-फरवरी-2020
     मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक मनरेगा के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश राज्य रोजगार गारंटी परिषद  के क्रियान्वयन हेतु मध्यप्रदेश राज्य रोजगार गारंटी परिषद एवं ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अंतर्गत जनपदवार उपयांत्रियों के पदों का युक्तियुक्तकरण किया गया था। जिसमे उपयांत्रियों एवं सहायक यांत्रियों की कमी को देखते हुए शहडोल जिले में 12-13 पंचायतों के आधार पर 32 कलस्टर का पुर्ननिर्धारण किया गया है। जिसमें श्री आर.एन. पटेल, उपयंत्री को जनपद पंचायत जयसिहनगर के अंतर्गत अमझोर एवं सी.एफ.टी. की पंचायतें आबंटित की जाती है तथा श्री श्यामलाकांत शुक्ला, उपयंत्री मनरेगा को संभागीय कार्यालय शहडोल में अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक पदस्थ किया गया है।

No comments:

Post a Comment