जिला चिकित्सालय में टी.बी. के मरीजों को किया निःशुल्क दवा का वितरण
-
शिवपुरी | 07-फरवरी-2020
जिला क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जिला चिकित्सालय में शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ए.एल.शर्मा एवं जिला क्षय अधिकारी डॉ.आशीष व्यास द्वारा टीबी के मरीजों को निःशुल्क दवाए वितरित की। जिला चिकित्सालय के एमडीआर टी.बी.वार्ड से एमडीआर टी.बी.की नई दवाओं का कोर्स अब मरीज को निःशुल्क दिया जाएगा। इन दवाओं के लिए मरीज को ग्वालियर एमडीआर टी.बी. अस्पताल में नहीं जाना होगा।
इस मौके पर मुख्य रूप से सिविल सर्जन डॉ.एम.एल.अग्रवाल एवं आरएमओ जिला चिकित्सालय डॉ.राजकुमार ऋषिश्वर, एनटीईपी कर्मचारी, टीबीएचव्ही महेन्द्र मिश्रा तथा नरेन्द्र बाथम उपस्थित थे।
राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत टी.बी. के 2025 तक उन्मूलन के लिए कदम बढ़ाते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा 07 फरवरी 2020 को जिला चिकित्सालय शिवपुरी में एमडीआर टी.बी. के भर्ती मरीज को ऑल ओरल लोंगर रेजिमेंन के 18 माह के उपचार हेतु नई दवायें निःशुल्क प्रारंभ की गई। इनमें एक दवा बिडाक्विलिन जिसकी कीमत 7500 रूपए प्रति गोली है, यह छह माह तक दी जाती है। कुल पांच प्रकार की दवाई मरीज को 18 से 20 माह तक लेना होती है। मरीज की यह दवाई प्रारंभ होने के पहले समस्त प्रकार की जांच कराई जाती है।
(0 days ago)
No comments:
Post a Comment