बाइक सवारों ने किया किशोरी का अपहरण, बस स्टैंड से पुलिस ने किया बरामद - The Sanskar News

Breaking

Thursday, February 13, 2020

बाइक सवारों ने किया किशोरी का अपहरण, बस स्टैंड से पुलिस ने किया बरामद



रीवा। मप्र के रीवा जिले में बाइक सवार बदमाशों ने सरेराह किशोरी का अपहरण कर लिया। आरोपी उसे बंधक बनाकर रखे हुए थे। सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस सक्रिय हो गई जिसने किशोरी को बरामद कर लिया। उसका अपहरण करने वाले आरोपी फरार हो गए जिनकी तलाश की जा रही है।

घटना बिछिया थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। यहां रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी सोमवार की सांयकाल करीब पांच बजे घर से निकली थी जिसके बाद वह लापता हो गई। काफी देर तक उसका पता नहीं चला तो परिजनों उसे खोजना शुरू कर दिया। पूरी रात उसकी तलाश करते रहे लेकिन किशोरी का कोई पता नहीं चला।
मंगलवार की सुबह उन्होंने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तत्काल सक्रिय हो गई। इस घटना में कुछ संदिग्धों के नाम सामने आए जिनकी पुलिस ने लोकेशन ट्रेस किया तो वह न्यू बस स्टैंड का निकला। पुलिस ने पूरे बस स्टैंड परिसर में किशोरी की तलाश की।

इस दौरान पुलिस को देखकर आरोपी छिपने लगे तभी मौका पाकर किशोरी भाग निकली। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में कई स्थानों में दबिश दी लेकिन उनका पता नहीं चल पाया है। पीडि़ता को सकुलश बरामद कर पुलिस ने थाने ले आई।

आरोपी उसे जबरदस्ती बाइक में बैठकर पहले शिवपूर्वा ले गए थे और बाद में वहां से लाकर उसे न्यू बस स्टैंड के पास रखे हुए थे। आशंका जताई जा रही है कि वे पीडि़ता को बाहर लेकर भागने वाले थे। घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की पहचान करण साकेत, ओमशंकर, छोटू निवासी कनौजा के रूप में हुई है। पुलिस पीडि़ता के बयान दर्ज करवाने में जुटी है जिसके बाद ही पूरा मामला सामने आएगा।

एक किशोरी के अपहरण की सूचना मिली थी। संदेहियों का लोकेशन ट्रेस कर न्यू बस स्टैंड से उसे बरामद किया गया है। आरोपियों ने बाइक से किशोरी का अपहरण किया था। पीडि़ता के बयान दर्ज कराए जायेंगे। उसमें जो तथ्य सामने आऐंगे उस आधार पर आगे कार्रवाई की जायेगी। वहीं आरोपियों की तलाश में संभावित ठिकानों में दबिश दी जा रही है।

No comments:

Post a Comment