14 फरवरी 2020 संस्कार न्यूज़।
एनएसयूआई के कुलसचिव को चूड़ी और बिंदी भेंट करने के दौरान हंगामा
ग्वालियर – ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलसचिव कार्यालय में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कुलसचिव आई के मंसूरी को चूड़ियां पहनाने और उनके बिंदी लगाने की कोशिश की। लेकिन स्थिति भापकर कुलसचिव अपनी कुर्सी से उठाकर भागते नजर आये। बाद में छात्रों ने उनकी कुर्सी पर बिंदिया लगाई और चूड़ियां पहना दी।
छात्र समस्याओं को हल कराने के लिये एनएसयूआई के नेता लंबे समय से कोशिश में जुटे हुए है लेकिन विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा आजतक कोई ठोस जवाब नहीं दिया गया। आज एनएसयूआई कार्यकर्ता आरपार की लड़ाई के मूड में दिखे और कुलसचिव कार्यालय पहुंचे जब वे कुलसचिव आई के मंसूरी को चूड़ियां और बिंदी भेंट करने लगे तो यह देख कुलसचिव भड़भड़ा गये और लेकिन छात्रों की गतिविधि को भापते हुए कुलसचिव कार्यालय से एकाएक तेजी से भागकर गायब हो गए।
इसके बाद गुस्साए छात्रों ने उनकी कुर्सी पर ही बिंदिया लगा दी और दोनों ओऱ चूड़ियां पहना दी ।उनका कहना है कि विश्वविद्यालय में अधिकारी मनमानी पर आमादा है और छात्र हितों की अनदेखी कर रहे हैं। कुलसचिव काफी देर तक मौके पर नहीं आए बाद में छात्रों ने उनके कार्यालय में धरना शुरू कर दिया। इस पर विश्वविद्यालय प्रबंधन पुलिस को बुलवा लिया लेकिन फ़िलहाल किसी छात्र की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है।
एनएसयूआई के छात्र नेता यतेंद्र सिंह का कहना है कि प्रशासन विश्वविद्यालयों के अयोग्य शिक्षकों से छात्रों की कॉपियां चेक करवा रहा है और इसके एवज में उन्हें लाखों रुपए का भुगतान किया जा रहा है उनका कहना यह भी है कि विश्वविद्यालय से रिटायर्ड शिक्षक अभी भी कुलपति की कृपा से जमे हुए हैं।जो उनकी मनमानी का धोतक है।
No comments:
Post a Comment