REWA : TRS कॉलेज में परीक्षा देते पकड़ा मुन्ना भाई। : कॉलेज परिसर में मचा बवाल - The Sanskar News

Breaking

Thursday, February 13, 2020

REWA : TRS कॉलेज में परीक्षा देते पकड़ा मुन्ना भाई। : कॉलेज परिसर में मचा बवाल

संस्कार न्यूज़ 14 फरवरी 2020

,रीवा। एक बार फिर सुर्खियों में टीआरएस कॉलेज अपने दोस्त के खातिर किया खेल पुलिस ले गई साथ शासकीय ठाकुर रणमतसिंह महाविद्यालय में इन दिनों आंतरिक मूल्यांकन टेस्ट चल रहे हैं। इसी परीक्षा में शामिल एक फर्जी छात्र को कालेज के दूसरे छात्रों ने पकड़ लिया। बुधवार की दोपहर करीब दो बजे टीआरएस कालेज के कुछ छात्र ब्लैक जैकेट पहने हुए बाहरी छात्र को लेकर शासकीय ठाकुर रणमतसिंह महाविद्यालय के प्राचार्य के कक्ष में पहुंच गए। जब छात्रों ने सबके सामने पकड़े गए छात्र के बारे में बताया तो वहां मौजूद कालेज के प्राचार्य डॉ रामलला शुक्ल सहित अन्य प्राध्यापक दंग रह गए। छात्रों ने बताया कि यह बाहरी छात्र दो दिनों से दूसरे छात्र के बदले आंतरिक मूल्यांकन टेस्ट देने कालेज आ रहा है। पकड़े गए छात्र ने पूछने पर अपना नाम प्रांशु सिंह बताया। टीआरएस कॉलेज में मैथ में पढ़ने वाले अमन वर्मा की जगह यह परीक्षा देने कालेज आ रहा था।

No comments:

Post a Comment