समग्र आईडी से अपनी पात्रता जान सकते हैं उपभोक्ता - The Sanskar News

Breaking

Saturday, February 22, 2020

समग्र आईडी से अपनी पात्रता जान सकते हैं उपभोक्ता

समग्र आईडी से अपनी पात्रता जान सकते हैं उपभोक्ता 

इन्दौर | 22-फरवरी-2020
    शासन द्वारा एनएफएसए लाभार्थी सशक्तिकरण और सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत सत्यापन दल घर-घर जाकर एनआईसी द्वारा बनाए गए एम-राशन मित्र‘की मदद से सत्यापन का कार्य कर रहें है । इस दिशा में उपभोक्ता समग्र आईडी से अपनी पात्रता एवं राशन की दुकान की समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
 “एम-राशन मित्र” को प्लेस्टोर से इनस्टॉल किया जा सकता है। इनस्टॉल करने के पश्चात परिवार की समग्र आईडी से लॉगिन करके राशन की पात्रता, पात्रता पर्ची के अनुसार परिवार सदस्यों की जानकारी, समग्र परिवार प्रोफाइल बीपीएल कार्ड, नजदीकी राशन की दूकान और पीओएस मशीन की स्थिति, खाद्यान आवंटन पासबुक समेत अन्य जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसी प्रकार अपनी राशन की दूकान के सम्बन्ध में अगर किसी भी प्रकार की शिकायत भी यदि करना हो, तो उसके लिए भी एप्लीकेशन में विकल्प दिया गया है, जिसकी मॉनिटरिंग वरिष्ठ अधिकारी कर सकेंगे।

No comments:

Post a Comment