रिक्‍त पदों के लिए साक्षात्‍कार 4, 5 एवं 6 को - - The Sanskar News

Breaking

Saturday, February 29, 2020

रिक्‍त पदों के लिए साक्षात्‍कार 4, 5 एवं 6 को -

रिक्‍त पदों के लिए साक्षात्‍कार 4, 5 एवं 6 को 

गुना | 29-फरवरी-2020

   
    सचिव भारतीय रेडक्रास सोसायटी शाखा गुना द्वारा दी गई जानकारी अनुसार भारतीय रेडक्रास सोसायटी द्वारा संचालित जिला विकलांग पुनर्वास केन्‍द्र गुना एवं मां स्‍वरूप आश्रम गुना में रिक्‍त विभिन्‍न पदों की भर्ती प्रक्रिया हेतु उम्‍मीदवारों का साक्षात्‍कार जिला पंचातय कार्यालय गुना में आयोजित किया गया है। जिसमें 04 मार्च 2020 को क्‍लीनिकल साईक्‍लोजिस्‍ट, साइक्‍लोजिस्‍ट, सीनियर फिजियोथेरेपिस्‍ट, आक्‍यूपेशनल थेरापिस्‍ट, सीनियर प्रास्‍थेटिस्‍ट, आर्थोटिस्‍ट, सीनियर स्‍पीच थेरापिस्‍ट, ऑडियोलॉजिस्‍ट, एडमिनिस्‍ट्रेटिव ऑफिसर के पदों हेतु तथा 5 मार्च 2020 को प्रास्‍थेटिस्‍ट, आर्थोटिस्‍ट, ईयर मोल्‍ड टेक्निशियन, मोबिलिटी इंस्‍ट्रक्‍टर, मल्‍टीपरपज रिहेब्‍लीटेशन, विशेष शिक्षक मेंटलरिटार्डेशन, ऑटिज्‍म, सेरेबल पॉल्‍सी, अटेंडेंट, प्‍यून, मेसेंजर के पदों हेतु एवं 6 मार्च 2020 को प्रबंधक सामाजिक कार्यकर्ता सह आरभिंक बाल्‍यावस्‍था, आया, चौकीदार के पदों हेतु साक्षात्‍कार प्रात: 10:30 बजे से आयोजित होगा। 
    उन्‍होंने बताया कि उम्‍मीदवारों को नियत दिनांक को साक्षात्‍कार में उपस्थित होने हेतु रजिस्‍टर्ड डाक से सूचना पत्र जारी किये गये हैं। जिसमें उम्‍मीदवारों को शैक्षणिक योग्‍यता, अनुभव संबंधी प्रमाण एवं अन्‍य सहपत्रों की मूलप्रति, दो स्‍वप्रमाणित छायाप्रति, तीन फोटोग्राफ सत्‍यापन हेतु अनिवार्य रूप से साथ में लाने को कहा गया है। इसके साथ ही पात्र-अपात्र उम्‍मीदवारों की सूची रेडक्रास कार्यालय पर चस्‍पा की गई है।

No comments:

Post a Comment