महिला बंदियों को कटिंग टेलरिंग के प्रशिक्षण दिलाने महिला प्रशिक्षक हेतु आवेदन आमंत्रित - The Sanskar News

Breaking

Saturday, February 29, 2020

महिला बंदियों को कटिंग टेलरिंग के प्रशिक्षण दिलाने महिला प्रशिक्षक हेतु आवेदन आमंत्रित

महिला बंदियों को कटिंग टेलरिंग के प्रशिक्षण दिलाने महिला प्रशिक्षक हेतु आवेदन आमंत्रित 

शिवपुरी | 29-फरवरी-2020

    सर्किल जेल शिवपुरी में परिरूद्ध महिला बंदियों को फैशन टैक्नोलॉजी एवं कटिंग टेलरिंग का प्रशिक्षण एक महिला प्रशिक्षक के माध्यम से अतिशीघ्र दिलाया जाना है। इच्छुक महिला प्रशिक्षक जो संबंधित ट्रेड में अर्हता रखती हो, वे 05 मार्च 2020 को प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 02 बजे तक झांसी रोड़ शिवपुरी में स्थित शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) में साक्षात्कार में उपस्थित हो सकती है।
    महिला प्रशिक्षक को मानदेय के रूप में 110 रूपए प्रति घण्टे अधिकतम 10 हजार प्रतिमाह की दर से तीन माह की प्रशिक्षण अवधि तक देय होंगे। फैशन टैक्नोलॉजी एवं कटिंग टेलरिंग के प्रशिक्षण हेतु इच्छुक महिला प्रशिक्षक को टैक्नोलॉजी, कटिंग टेलरिंग से आईटीआई/डिप्लोमा/डिग्री की आर्हता होना आवश्यक है।    

No comments:

Post a Comment