
संस्कार न्यूज़, Jan 21, 2020
DSP अतुल सोनी ने अपनी पत्नी को मारी गोली।
वारदात को अंजाम देने के बाद डीएसपी फरार
नई दिल्ली। पंजाब से सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है। चंडीगढ़ के चर्चित डीएसपी ( DSP ) अतुल सोनी ( Atul Soni ) ने अपनी पत्नी सुनिता सोनी को गोली मार दी। हालांकि, गोली सुनिता सोनी के सिर के ऊपर से चली गई। अब सुनिता ने अपने पति के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं, इस घटना के बाद से आरोपी डीएसपी फरार चल रहा है।जानकारी के मुताबिक, डीएसपी अतुल सोनी पंजाब पुलिस में सिंघम के नाम से मशहूर है। बताया जा रहा है कि अतुल सोनी देर रात करीब ढाई बजे अपने घर पहुंचा। डीएसपी की पत्नी सुनिता सोनी ने काफी देर से दरवाजा खोला। इस बात से अतुल सोनी बेहद नाराज हो गया है और अपनी पत्नी को गोली मार दी। गनीमत ये रही कि गोली सुनिता के सिर के ऊपर से चली गई और वह बाल-बाल बच गईं। हमले के बाद डीएसपी की पत्नी ने मोहाली के थाना फेज-8 में पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी।
सुनिता सोनी का आरोप है कि अतुल सोनी ने गोली अपनी सर्विस रिवाल्वर से नहीं, बल्कि अवैध रिवॉल्वर से चलाई। सोनी की पत्नी ने पंजाब पुलिस को घटना में इस्तेमाल हथियार और कारतूस भी सौंप दिए हैं। अतुल सोनी फिलहाल फरार है। गौरतलब है कि अतुल सोनी का विवादों से पुराना नाता है। इतना ही नहीं अतुल सोनी कई पंजाबी फिल्म और वीडियो में भी काम कर चुके हैं और बॉडी बिल्डिंग में भी पंजाब पुलिस का चर्चित चेहरा रहे हैं। इसके अलावा सोनी पहले भी कई बार विवादों में घिर चुके हैं। जून 2012 में उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट पर आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था। मार्च 2013 में सोनी के खिलाफ फिरौती और किडनैपिंग का मामला दर्ज हुआ था। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है और कहा जा रहा है कि जल्द ही सारी सच्चाई सामने आ जाएगी। सरकार ने इस सनकी पुलिस वाले के खिलाफ जांच शुरू कर दी है
No comments:
Post a Comment