किस चरण में कितनी पंचायतों में होंगे चुनाव:
प्रथम चरण में 3691 पंचायतों के 36047 वार्डों में 13794 मतदान केंद्रों, द्वितीय में 3237 पंचायतों के 31376 वार्डों में 11873 मतदान केंद्रों, तृतीय चरण में 2243 पंचायतों के 22977 वार्डों के 8858 मतदान केंद्रों पर चुनाव होंगे।
प्रथम चरण में 3691 पंचायतों के 36047 वार्डों में 13794 मतदान केंद्रों, द्वितीय में 3237 पंचायतों के 31376 वार्डों में 11873 मतदान केंद्रों, तृतीय चरण में 2243 पंचायतों के 22977 वार्डों के 8858 मतदान केंद्रों पर चुनाव होंगे।
जिला बारां
.
: शाहबाद पर छिपाबड़ौद पंचायत समिति में मतदान कल पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव के तहत द्वितीय चरण में पंचायत समिति शाहाबाद गए छिपाबड़ोद में पंचायत सरपंच पद के लिए होने वाले चुनाव के लिए मंगलवार को मतदान किया जाएगा दोनों जगह बुधवार को 233 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे जिला निर्वाचन अधिकारी इंद्र सिंह राव ने बताया कि पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में पंचायत समिति शाहाबाद एवं छिपाबड़ोद की कुल 66 ग्राम पंचायत सरपंच 644 बालों के लिए चुनाव होंगे पंचायत समिति शाहाबाद में 36 ग्राम पंचायत में 292 वार्ड पंच के लिए 123 मतदान केंद्र एवं छीपाबड़ौद पंचायत समिति में 30 ग्राम पंचायतों में सरपंच 352 वार्ड पंच के लिए 110 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे
.
: शाहबाद पर छिपाबड़ौद पंचायत समिति में मतदान कल पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव के तहत द्वितीय चरण में पंचायत समिति शाहाबाद गए छिपाबड़ोद में पंचायत सरपंच पद के लिए होने वाले चुनाव के लिए मंगलवार को मतदान किया जाएगा दोनों जगह बुधवार को 233 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे जिला निर्वाचन अधिकारी इंद्र सिंह राव ने बताया कि पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में पंचायत समिति शाहाबाद एवं छिपाबड़ोद की कुल 66 ग्राम पंचायत सरपंच 644 बालों के लिए चुनाव होंगे पंचायत समिति शाहाबाद में 36 ग्राम पंचायत में 292 वार्ड पंच के लिए 123 मतदान केंद्र एवं छीपाबड़ौद पंचायत समिति में 30 ग्राम पंचायतों में सरपंच 352 वार्ड पंच के लिए 110 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे
No comments:
Post a Comment