: संजय गांधी अस्पताल की छत से कूदा प्रेमी जोडा : हालत नाजुक - The Sanskar News

Breaking

Monday, January 20, 2020

: संजय गांधी अस्पताल की छत से कूदा प्रेमी जोडा : हालत नाजुक

 


रीवा. मंगलवार सुबह तकरीबन 6:00 बजे गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल के बच्चा वार्ड की छत से एक युवक युवती ने लगाई है छलांग दोनों की हालत नाजुक यूवती के दोनों पैर दोनों हाथ टूटे वहीं युवक के हाथ टूटने के साथ-साथ सीने में लगी है गंभीर चोट चिकित्सकों के अनुसार दोनों की हालत है नाजुक अभी दोनों की पहचान नहीं हो पाई है 2 घंटे तक नहीं पहुंची मौके पर पुलिस युवती का बैग रखा है घटनास्थल पर अमहिया थाना क्षेत्र की घटना

No comments:

Post a Comment