Jan, 16. 2020

- नाबालिग की तबीयत ठीक करने के बहाने किया दुष्कर्म
- शहर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र का मामला
- शिकायत मिलते ही आरोपी को दो घंटे में किया गिरफ्तार
इंदौर. झाड़ फूंक के बहाने शातिर तांत्रिक द्वारा नाबालिग से बलात्कार का मामला सामने आया है। पीडि़ता की तबीयत बिगडऩे पर परिजन उसे झाड़ फंूक के लिए आरोपी के पास लेकर पहुंचे। पीडि़ता जब घर पहुंची तो उसने परिवार के सामने चुप्पी तोड़ी और आरोपी तांत्रिक की सच्चाई उजागर कर दी। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।

टीआइ विजय सिसौदिया के मुताबिक एक नाबालिग लडक़ी की शिकायत पर आरोपी कृष्णा चौहान उर्फ तांत्रिक बाबा (20) पिता जयराम चौहान निवासी श्रध्दा सबूरी कॉलोनी के खिलाफ बलात्कार व पाक्सो एक्ट के तहत मंगलवार को केस दर्ज किया है।

पीडि़ता ने थाने पहुंच बताया कि उसकी छह माह से तबीयत खराब है। परेशान परिजन उसकी तबीयत को लेकर चिंतित थे। वे उसे आरोपी तांत्रिक बाबा के पास रविवार को झाड फूंक के लिए लेकर पहुंचे। आरोपी ने पहले पीडि़ता के भाई को बाहर बैठने को कहा। इसके बाद घर के मंदिर में पीडि़ता को बैठाकर झाड़ फूंक शुरू कर दी। इस दौरान पीडि़ता कुछ बोल नहीं पाई। इसके बाद परिवार पीडि़ता को घर लेकर पहुंचा। तब पीडि़ता ने आरोपी के बारे में परिजन को बताया कि उसने झाड़ फूंक के बहाने बलात्कार किया है। केस दर्ज के बाद टीम ने आरोपी को दो घंटे में गिरफ्तार किया।

दवा बाजार में करता है हम्माली
आरोपी के घर से टीम को जानकारी मिली है की वह विगत दो वर्ष से तांत्रिक का ढोंग रच रहा है। उसके घर से एक चार्ट मिला है जिसमें उसके द्वारा कई बीमारियों को झाड़ फूंक से ठीक करने की बात व प्रक्रिया लिखी है। आरोपी बीयर का नशा करता है। वह तांत्रिक बाबा बनने के साथ कनाडि़या रोड स्थित नर्सरी में काम करता है। वह दवा बाजार में हम्माली करता है। आरोपी के संबंध में थाना पुलिस जानकारी जुटा रही है। बुधवार को उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है।
No comments:
Post a Comment