किरार समाज का जिला स्तरीय सम्मेलन शनिवार को शिवपुरी जिले के कोलारस के उत्सव वाटिका में सुबह 11 बजे से प्रारंभ होने जा रहा है। इसकी तैयारियां जोर-शोर चल रही है इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व उनके साथ किरार समाज की राष्ट्रीय अध्यक्ष साधना सिंह चौहान मौजूद रहेंगे।
जिलाध्यक्ष रामजीलाल धाकड के नेतृत्व में यह पूरा आयोजन किया जा रहा है. इस सम्मलेन में पूर्व मुख्यमंत्री चौहान एवं उनकी पत्नी किरार समाज की राष्ट्रीय अध्यक्ष साधना सिंह चौहान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
वहीं विशिष्ट अतिथि लोकसभा सांसद रोडमल नागर, मध्यप्रदेश कैबिनेट मंत्री लाखन सिंह यादव, पोहरी विधायक सुरेश रांठखेडा,रामकिशन सिंह चौहान, पूर्व विधायक प्रहलाद भारती, राजकुमार महेता, सुरजीत सिंह चौहान, प्रदीप सिंह चौहान (प्रदेश अध्यक्ष किरार धाकड क्षत्रिय महासभा), शिवांशु गुलाबसिंह किरार(पुर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नवयुवक मंडल) सारिका राकेश वर्मा आदि समाज बन्धु उपस्थित होने जा रहे है इस संबंध में जिलाध्यक्ष रामजीलाल धाकड द्वारा जगह-जगह बैठक ली जा रही है व अधिक से अधिक संख्या में समाज बंधूओ से उपस्थित होने की अपील की जा रही है इनके आथ जिला महामंत्री गणेश धाकड भी बैठकों में हिस्सा ले रहे हैं व जिलाध्यक्ष के निर्देश अनुसार समाज के पदाधिकारी जगह-जगह जाकर प्रचार-प्रसार कर रहे हैं
No comments:
Post a Comment