जुआ खेलते हुए 10 आरोपियों को दबोचा - The Sanskar News

Breaking

Thursday, January 16, 2020

जुआ खेलते हुए 10 आरोपियों को दबोचा

शिवपुरी पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए 10 आरोपियों को दबोचा
 
थाना प्रभारी खनियाधाना को सूचना मिली कि कारस देव मंदिर के पास कुछ व्यक्ति जुआ खेल रहे हैं सूचना पर से थाना प्रभारी खनियाधाना द्वारा पुलिस टीम को वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना किया, वहां पहुंचकर पाया कि कारस देव मंदिर के पास दो अलग-अलग स्थानों पर कुछ व्यक्ति जुआ खेल रहे थे, जो पुलिस को देखकर भागने लगे पहली पुलिस टीम की मदद से आरोपी  बहादुर पुत्र फूल सिंह परिहार निवासी खनियाधाना, रोहित पुत्र जयकुमार जैन निवासी पिछोर रोड खनियाधाना,राकेश पुत्र खलक लोधी  निवासी राजापुर खनियाधाना एवं महेश पुत्र सीताराम साहू  निवासी  बंसीवट मोहल्ला खनियाधाना को दबोच कर उनके कब्जे से  4000  रुपए की नगदी  जब तक की  वहीं दूसरी पुलिस टीम द्वारा मिहीलाल पुत्र इमरत साहू निवासी गोलाकोट पहाड़पुर खनियाधाना,अरविंद पुत्र काशीराम लोधी निवासी ग्राम कुम्हर्रा, मोनू पुत्र रामसेवक साहू निवासी बंसीवट मोहल्ला  खनियाधाना, कमलेश पुत्र वीरेंद्र पाल  निवासी कारसदेव मंदिर के पास खनियाधाना  को दबोचकर  उनके कब्जे से  3500  रुपए की नगदी एवं  एक ताश की गड्डी  जप्त की।  दोनों पुलिस टीमों द्वारा  8 आरोपियों को दबोचकर  उनके कब्जे से 7500  रुपए की नगदी एवं ताश की गड्डियां जप्त कर  जुआ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किए गए।

इसी क्रम में थाना मायापुर द्वारा ग्राम बघरपुरा बस स्टैंड के पास से जुआ खेलते हुए दो आरोपियों को दबोचकर जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

No comments:

Post a Comment