शिवपुरी बदरवास तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बामौर में भव्य मनाया गया गणतंत्र दिवस जिससे उपलक्ष्य पर शासकीय प्राथमिक विद्यालय एवं माध्यमिक विद्यालय बामौर की समस्त छात्र एवं छात्राएं मौजूद रहे एवं शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद नहीं बामोर गांव में शासकीय प्राथमिक विद्यालय पर बच्चों द्वारा कनिको संस्कृतिक कार्यक्रम भी किए गए देशभक्ति की प्रेरणा दी गई संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर जी को भी याद किया गया एवं शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई जैसे अमर शहीद भगत सिंह आजाद महारानी लक्ष्मी बाई सुभाष चंद्र बोस मंगल पांडे महाराणा प्रताप शिवाजी राजे महाराज एवं सभी सूर्य वीरो को याद किया गया कार्यक्रम स्थल पर सभी को प्रेरणा दी गई कि हमारे लिए सर्वप्रथम देश है देश से बढ़कर हमारे लिए कुछ नहीं है हम सभी हमारे देश के लिए सदैव तन मन धन से सदैव समर्पित रहना चाहिए स्वच्छता एवं शिक्षा से जुड़ी बी संस्कृतिक कार्यक्रम बामौर ग्राम स्थल पर किए गए किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव गौरव शर्मा द्वारा बताया गया कि आज हमारे जो ग्राम में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर जो कार्यक्रम किया गया है शायद बदरवास ब्लॉक में कहीं नहीं किया गया होगा ऐसा कार्यक्रम शर्मा द्वारा बताया जा रहा है कि मुझे मेरे गृह निवास ग्राम बामोर पर गर्व होता है कि आज शिक्षकों को लेकर और एवं छात्रों को लेकर कि आज हमारा गांव के शिक्षकों द्वारा छात्रों को वह शिक्षा दी जा रही है जो वास्तविक में देनी चाहिए किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव गौरव शर्मा ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान हमारी कमलनाथ सरकार शिक्षा में बहुत सुधार लाएगी जिससे हमारी आने वाली पीढ़ियां एवं हमारा देश तरक्की करें शर्मा द्वारा बताया गया है कि मैं अपने ग्राम पंचायत की छात्रों की सुख सुविधाओं के लिए उच्च शिक्षा विभाग मंत्री जीतू पटवारी जी एवं शिक्षा मंत्री प्रभु लाल चौधरी जी से चर्चा करूंगा जिस के दौरान हमारी ग्राम पंचायत बामोर के छात्रों को एक नई ऊर्जा प्रदान हो सके शर्मा द्वारा कहा गया है कि पूर्व की शासन में छात्रों को जो भी सुविधाएं दी गई हो अब हमारी कमलनाथ सरकार में हम सदैव यही प्रयास करेंगे अच्छी से अच्छी शिक्षा और और अच्छी से अच्छी सुविधाएं हमारे छात्रों को एवं मारे ग्राम पंचायत बामौर को मिले जिस कार्यक्रम में मौजूद रहे विद्यालय संचालक मांगीलाल राजे सीताराम ओझा नामदेव जी एवं पंचायत सचिव राधे चरण शर्मा सहायक सचिव दिनेश धाकड़ शिलकुमार यादव कुलदीप यादव अनंत प्रताप सिंह यादव सौरभ शर्मा सत्यम शर्मा राधे भैया यादव सतेन्द्र यादव छतर सिंह यादव समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे
Sunday, January 26, 2020

Home
शिवपुरी
शिवपुरी जिले की तहसील बदरवास के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बामौर में मनाया गया गणतंत्र दिवस
शिवपुरी जिले की तहसील बदरवास के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बामौर में मनाया गया गणतंत्र दिवस
Tags
# शिवपुरी
Share This

About the Sanskar news
शिवपुरी
Labels:
शिवपुरी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
हमारे बारे में
पवन भार्गव
(प्रधान संपादक)
मोब.9755274367, 7000094067
ईमेल: thesanskarnews.info@gmail.com
No comments:
Post a Comment