बदरवास : चंदोरिया ग्राम में मनाया गया गणतंत्र दिबस सरपंच ने किया झंडा वंदन - The Sanskar News

Breaking

Sunday, January 26, 2020

बदरवास : चंदोरिया ग्राम में मनाया गया गणतंत्र दिबस सरपंच ने किया झंडा वंदन


 संस्कार न्यूज़ ,26 जनवरी 2020

बदरवास : चंदोरिया ग्राम में गणतंत्र दिवस के अवसर पर समस्त ग्रामवासी एवं सभी बच्चे मौजूद रहे एवं शिक्षक एवं सभी ने बढ़ चढ़कर भाग लिया झंडा वंदन किया गया शिवनंदन सिंह यादव चंदोरिया सरपंच द्वारा बताया जा रहा है कि शिवनंदन सिंह यादव द्वारा कहा गया है कि हम प्रण करते हैं इस अवसर पर सर्वप्रथम हमारे लिए देश है देश से बढ़कर हमारे लिए कुछ नहीं है हमारी मातृभूमि के लिए तन मन धन से सदैव खड़े हुए हैं जिसमें मौजूद रहेl 
 सोनिया विक्रिएट के जिला सोशल मीडिया प्रभारी नीतीश यादव द्वारा सभी बच्चों को एवं ग्रामीणों को सूचित किया कि सर्वप्रथम हमारे लिए देश है देश से बढ़कर हमारे लिए कुछ नहीं है हमारी मातृभूमि के लिए हम सदैव तन मन धन से खड़े हुए हैं 26 जनवरी के उपलक्ष में ग्राम में खुशी का माहौल झूम रहा है इसमें मौजूद समस्त ग्रामवासी मौजूद
समस्त ग्रामवासी झंडा वंदन करने के मौके पर मौजूद रहे  नन्हे-मुन्ने बच्चों ने देश भक्ति के गीत एवं नृत्य कर ग्रामवासी एवं सभी स्टाफ का मन मोह लिया छोटे-छोटे बच्चों ने देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किए
 स्कूल के छोटे बच्चों ने ग्राम में झंडा लेकर रैली निकाली गई महिलाएं बच्चे बुजुर्ग सभी बच्चों के साथ भारत माता की जय कारी लगाते हुए नजर आए देशभक्ति का जज्बा देख सभी अभिभूत हुए

No comments:

Post a Comment