नवयुवक मंडल गहोई समाज पिछोर ने लिया मृत्युभोज जैसी कुरीति को जड़ से खत्म करने का फैसला। - The Sanskar News

Breaking

Sunday, January 26, 2020

नवयुवक मंडल गहोई समाज पिछोर ने लिया मृत्युभोज जैसी कुरीति को जड़ से खत्म करने का फैसला।

नवयुवक मंडल गहोई समाज पिछोर ने लिया मृत्युभोज जैसी कुरीति को जड़ से खत्म करने का फैसला।

शिवपुरी - शिवपुरी पिछोर के नवयुवक मंडल गहोई समाज  26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन नवयुवक मंडल गहोई समाज पिछोर ने ध्वजारोहण कार्यक्रम के साथ ही मृत्युभोज जैसी कुप्रथा को जड़ से खत्म करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम की शुरुआत 9 बजे ध्वजारोहण के साथ हुई। इस कार्यक्रम में बच्चे, युवा, समाज के वरिष्टजन भी मौजूद रहे। और नवयुवक मंडल अध्यक्ष अनिल डेंगरे ने मृत्युभोज को लेकर अपनी बात कही, अनिल ने कहा मृत्युभोज एक कुरीति है इस कुरीति को हमें जड़ से मिठाना है और हम आज संकल्प लेते हैं कि इस कुरीति को खत्म करके ही रहेंगे। और अनिल ने कहा इसके लिए हम युवा घर घर जाकर सहमति पत्र अभियान चलायेंगे। और लोगों की सहमति पत्र भरभायेंगे।

No comments:

Post a Comment