अशोक नगर रेलवे स्टेशन की बदली तस्वीर सेल्फी वाले नेता ने विकास के पथ चलने की की शुरुआत - The Sanskar News

Breaking

Saturday, January 18, 2020

अशोक नगर रेलवे स्टेशन की बदली तस्वीर सेल्फी वाले नेता ने विकास के पथ चलने की की शुरुआत

संस्कार न्यूज़ ,18 जनवरी 2020 
अशोक नगर रेलवे स्टेशन की बदली तस्वीर
 गुना शिवपुरी अशोकनगर संसदीय क्षेत्र में स्थित अशोकनगर जिले की रेलवे स्टेशन की बदली तस्वीर पूर्व में देखने को मिलती थी अलग रेलवे स्टेशन गुना शिवपुरी संसदीय क्षेत्र में परिवर्तन होने से गुना शिवपुरी सांसद डॉक्टर के पी यादव के गृह निवास अशोकनगर की स्टेशन की बदली तस्वीर अशोकनगर निवासियों एवं अशोकनगर क्षेत्र वासियों के चेहरे पर मिली अलग ही मुस्कुराहट माना जाता है कि पूर्व में रेलवे स्टेशन थी पर ऐसी नहीं थी जो आज विकास पद पर कार्य हुआ है पूर्व में कहते थे राजनेता सेल्फी वाली क्या बनेंगे सांसद फिर सुनने को मिलता था सांसद बन गए तो क्या करेंगे विकास आज धरातल पर दिखाता है तो उन राजनेताओं की मुंह की मुस्कुराहट उड़ जाती है बताया जाता है कि सांसद गुना शिवपुरी अपने आपको सांसद नहीं बोलते जनता के बीच में जाकर अपनों से बड़ों से बोलते हैं कि मैं आपका बेटा हूं एवं अपने से बराबर के व्यक्तियों से बोलते हैं कि मैं आपका भाई हूं सुनने को मिलता है कि क्षेत्र की जनता कहती है हमने सांसद केपी यादव जी हमारे लिए ऐसा लगता है कि हमारे परिवार का सदस्य है

No comments:

Post a Comment