शिवपुरी जिले की तहसील कोलारस में किरार धाकड़ क्षत्रिय महासभा की महा सम्मेलन मुख्य अतिथि के रुप में पधारे मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह जी माना जाता है कि धाकड़ समाज के सम्मेलन में समाज की जगह पर स्थापित रहे नेता गढ़ माना जाता है कि सामाजिक मंच बनी राजनीतिक मंच सूचना के मुताबिक बताया जा रहा है कि भाजपा के जिला महामंत्री राजकुमार खटीक मंच पर आसींद है सूचना के मुताबिक बताया जा रहा है कि राजकुमार खटीक को मंच पर स्थापित होने की क्या जरूरत थी क्या वह समाज के हिस्सा है क्या धाकड़ समाज का कुछ युवकों का कहना है कि हमारे समाज के सम्मेलन में खटीक के साथ-साथ अन्य लोग क्यों हमारी मंच पर आसीन हुए समाज अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है समाज के बंधुओं का कहना है कि सामाजिक सम्मेलन था यह राजनीतिक सम्मेलन नहीं था जिसमें नेताओं को आने की क्या जरूरत थी जैसे सांसद केपी यादव भाजपा जिला महामंत्री राजकुमार खटीक एवं किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रणवीर रावत शिवपुरी जिला अध्यक्ष एवं राजू बाथम मंडल अध्यक्ष चिमा सिंह इन लोगों के लिए हमारी धाकड़ किरार छत्रिय महासभा के सम्मेलन में शामिल होने की क्या जरूरत थी शामिल होते तो नियम पूर्वक चलते तो ठीक थी जिस मंच पर सामाजिक व्यक्ति स्थापित होने चाहिए कहां पर राजनीतिक व्यक्ति स्थापित हैं हमारे साथ छलावा किया जा रहा है धाकड़ समाज के कुछ युवकों ने कहा कि हमारे लिए तो ऐसा लगता है कि सीएम साहब खुद अपने वोट बैंक को मजबूत करने के लिए समाज को एक चित्र कर रहे हैं
Saturday, January 18, 2020

Home
कोलारस
किरार धाकड़ क्षत्रिय महासभा की मंच बनी राजनीतिक मंच धाकड़ समाज के अतिथियों को मंच पर नहीं मिली जगह
किरार धाकड़ क्षत्रिय महासभा की मंच बनी राजनीतिक मंच धाकड़ समाज के अतिथियों को मंच पर नहीं मिली जगह
Tags
# कोलारस
Share This

About Pawan Bhargava
कोलारस
Labels:
कोलारस
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
हमारे बारे में
पवन भार्गव
(प्रधान संपादक)
मोब.9755274367, 7000094067
ईमेल: thesanskarnews.info@gmail.com
No comments:
Post a Comment