Image result for crime pic
राजधानी भोपाल के पटेलनगर स्थित आदिवासी हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहे 7 साल के मासूम की हत्या की गुत्थी सुलझ गई हॉस्टल के चौकीदार ने ही मासूम पर पहले रॉड से हमला किया और फिर गला घोट कर मार डाला इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने चौकीदार को गिरफ्तार कर लिया है आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया कि बच्चा बाथरूम के बाहर खड़े होकर टॉयलेट कर रहा था उसने रोका तो वह नहीं माना उसने गुस्से से बच्चे की कनपटी पर रोड मार दी थी इससे वह बेहोश हो गया तो उसका गला घोट दिया था
 सूरज रेहटी जिला सीहोर निवासी सूरज(7) पुत्र राजेश आदिवासी हॉस्टल में अपने बड़े भाई दीपक(9) के साथ रहता था सूरज पहली कक्षा में पढ़ता था बुधवार को सूरज की किसी ने हॉस्टल के निचले हिस्से में बने बाथरूम में गला घोट कर हत्या कर दी थी गुरुवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की गई थी
 एसपी संजय साहू ने शुक्रवार रात को इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मासूम सूरज रोड के हमले से बेसुध होकर टॉयलेट की देहरी पर गिरा तो हमलावर चौकीदार जगदीश कलावत डर गया और फिर उसने सूरज की गला दबाकर हत्या कर दी पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि बुधवार शाम करीब 6:45 बजे हॉस्टल से नीचे बाथरूम में आया था 15 मिनट तक उसके बापस नहीं लौटने पर उसका भाई दीपक उसे देखने नीचे आया था दीपक ने छोटे भाई को बाथरूम में बेहोश पड़ा देख चौकीदार जगदीश को सूचना दी थी
 जगदीश ने घटना के बारे में अधीक्षक को फोन कर बताया था पुलिस को शुरू से ही जगदीश कि इस मामले में भूमिका संदिग्ध लग रही थी उसके बयानों में विरोधाभास आ रहा था लगातार सवाल करने के बाद अंततः जगदीश टूट गया आरोपित जगदीश पुत्र हंसराज कलावत 35 किशनपुरा फतेहगढ़ जिला गुना का रहने वाला है जगदीश 4 साल से हॉस्टल में तैनात था वह पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता था