संस्कार न्यूज़, 4 जनवरी 2020

सपना चौधरी की पॉपुलैरिटी किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है। इन दिनों वह कार एक्सीडेंट को लोकर चर्चा में हैं। सपना चौधरी की फैन फॉलोइंग खासतौर पर 'तेरी आंख्या का यो काजल' गाने के बाद बढ़ी। असलियत में ये गाना सपना का नहीं बल्कि डीसी मदाना का है। कौन हैं डीसी मदाना जिनके गाने की वजह से सपना इतनी बड़ी स्टार बनीं आइए आपको बताते हैं।

डीसी मदाना हरियाण के बेहद पॉपुलर सिंगर हैं। उन्होंने 'आजा मैं तेरे लाड लडाऊं', 'काजल डोरे', खास बहू जैसे गाने गाए हैं। लेकिन उनका सबसे प्रसिद्ध गाना 'तेरी आंख्या का यो काजल' माना जाता है। इस गाने को लिखा था वीर ढैय्या ने और संगीत दिया था वी आर ब्रोज ने। गाने में अपनी आवाज दी थी डीसी मदाना ने। डीसी मदाना ने अब तक करीब 30 से 35 गाने गाए हैं।

डीसी ने न सिर्फ रोमांटिक गाने गाए हैं बल्कि उनके कई शिव भजन भी काफी लोकप्रिय रहे हैं। हरियाणा के रोहतक से बिग बॉस के घर तक पहुंचने वाली सपना को 'सॉलिड बॉडी', 'छोरी भैंस बड़ी बिंदास' और 'तेरी आख्यां दा काजल' जैसे गानों ने यू ट्यूब सनसनी और सोशल मीडिया स्टार बनाया। सपना जो गाने गाती हैं उन्हें हरियाणवी लोकगीत 'रागिनी' के नाम से जाना जाता है। वो 'वीरे दी वेडिंग' और 'नानू की जानू' जैसी कुछ फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं हालांकि उनका ये सफर इतना आसान नहीं था।

सपना कभी डांसर बनना ही नहीं चाहती थीं। सपना चौधरी इंस्पेक्टर बनना चाहती थीं लेकिन आर्थिक स्थिति के कारण उन्हें पढ़ाई छोड़नी पड़ी। 2008 में उनके पिता के निधन की वजह से उनपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। घर को संभालने के लिए सपना डांसर बन गईं। शुरुआती दिनों में मात्र 3100 रुपये में स्टेज पर डांस करके अपने परिवार का पेट भरने वाली सपना के पास आज दिल्ली में बंगला, ऑडी-फॉर्च्यूनर जैसी कई लग्जरी गाड़ियां हैं।

एक वक्त था जब सपना रोज आने वाले भद्दे और आपत्तिजनक मैसेज और कमेंट्स से तंग आकर खुदकुशी करना चाहती थीं। ये सब तब हुआ जब साल 2016 में सपना पर अपने एक गाने में दलित विरोधी शब्द इस्तेमाल करने का आरोप लगा और गुड़गांव में उनके खिलाफ एससी/एसटी ऐक्ट के तहत केस भी दर्ज हुआ हालांकि बाद में मामला शांत हुआ और उन्हें बचा लिया गया। सपना अभी राजनीतिक पार्टी भाजपा की सदस्य हैं। सपना ने जमीन से आसमां तक का सफर तय किया है।
No comments:
Post a Comment