दोनों देशों के बीच पहले से ही तनाव था। अब इस घटना के बाद दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनी ने कुद्स फोर्स के कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी की अमेरिकी हमले में शुक्रवार को हुई मौत का ‘‘भयानक बदला’’ लेने का संकल्प

इराक की राजधानी बगदाद के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार को अमेरिकी हमले में ईरान के मिलिट्री चीफ कासिम सुलेमानी की मौत हो गयी है। ईरान और अमेरिका ने इस सूचना की पुष्टि की है। इस नाटकीय घटनाक्रम ने दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ा दिया है। इससे कुछ ही दिन पहले ईरान समर्थक भीड़ ने इराक में अमेरिकी दूतावास की घेराबंदी की थी।
पेंटागन ने बताया कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सुलेमानी को ‘‘मारने’’ के आदेश दिए थे।दोनों देशों के बीच पहले से ही तनाव था। अब इस घटना के बाद दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनी ने कुद्स फोर्स के कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी की अमेरिकी हमले में शुक्रवार को हुई मौत का ‘‘भयानक बदला’’ लेने का संकल्प लिया और देशभर में तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की।
खामेनी ने ट्वीट किया, ‘‘इन सभी वर्षों में उनके निरंतर प्रयासों का पुरस्कार शहादत थी। अल्लाह की मर्जी से उनके जाने के बाद भी उनका काम और उनकी राह नहीं रुकेगी। उन गुनाहगारों से भयंकर बदला लिया जाएगा जिन्होंने अपने हाथ उनके और अन्य शहीदों के खून से कल रात रंगे हैं।’’ ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा कि ईरान और ‘‘क्षेत्र के आजाद देश’’ रेवोल्यूशनरी गार्ड्स के कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत का अमेरिका से बदला लेंगे।
No comments:
Post a Comment