समग्र पोर्टल पर दर्ज परिवारो एवं व्यक्तियों के डाटा को शुद्ध बनाने के निर्देश - - The Sanskar News

Breaking

Saturday, January 4, 2020

समग्र पोर्टल पर दर्ज परिवारो एवं व्यक्तियों के डाटा को शुद्ध बनाने के निर्देश -

समग्र पोर्टल पर दर्ज परिवारो एवं व्यक्तियों के डाटा को शुद्ध बनाने के निर्देश 

दतिया | 04-जनवरी-2020
 मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दतिया ने समग्र पोर्टल पर दर्ज परिवारों एवं व्यक्तियों के डाटा को शुद्ध, प्रमाणिक एवं विश्वसनीय बनाने के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों जनपद एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। 
    मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने इन अधिकारियों को लिखे पत्र में कहा कि समग्र पोर्टल पर दर्ज परिवारो एवं व्यक्तियों की मूलभूत जानकारी का शुद्ध, प्रमाणिक एवं विश्वसनीय होना अत्यंत आवश्यक है। मूलभूत जानकारी के शुद्ध नहीं होने पर पात्र व्यक्ति शासकीय योजना के लाभ से वंचित हो सकता है व अपात्र व्यक्ति योजना का लाभ प्राप्त कर सकता है। समग्र पोर्टल पर दर्ज व्यक्ति की सामान्य जानकारी जैसे नाम, जन्म तिथि एवं लिंग इत्यादि बार-बार अपडेशन की आवश्यकता नहीं होनी चाहिए। संबंधित वार्ड प्रभारी, ग्राम पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक के कार्य में लापरवाही होने के कारण डेटा अपडेशन हेतु सदस्यों द्वारा अनुरोध किया जाता है व सीएम हेल्पलाईन, जनसुनवाई एवं जनप्रतिनिधियों के माध्यम से शिकायत दर्ज की जाती है। 
    मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने कहा कि समग्र पोर्टल पर पंजीयन डाटा अपडेशन हेतु डाटा फील्डस के अनुसार दस्तावेज आवश्यक है। डेटा फीडल्स व उसके अनुसार दस्तावेज की सूची संलग्न कर उनको भेजी गई थी। समग्र पोर्टल पर दर्ज व्यक्ति की जानकारी जैसे नाम, जन्म तिथि, लिंग इत्यादि को दो बार अपडेशन की सुविधा ग्राम पंचायत, वार्ड आईडी के लॉगईन पर दर्ज की गई है। 
    मुख्य कार्यपालन अधिकारी के निर्देशों के मुताबिक समग्र पोर्टल पर पंजीयन व समग्र डाटा में परिवारों एवं व्यक्तियों की जानकारी पूर्णतः शुद्ध, विश्वसनीय एवं प्रमाणिक रखने हेतु नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी के मार्गदर्शन में सहायक विस्तार अधिकारी, पंचायत समन्वयक अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के ग्राम पंचायतों से समग्र पोर्टल पर डाटा अपडेशन कार्य सचिव, रोजगार सहायक, वार्ड प्रभारी से कराएंगे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि उक्त कार्य समयसीमा में पूर्ण कराना सुनिश्चित करे जिससे वरिष्ठ कार्यालय को प्रगति से अवगत कराया जा सके। समय सीमा में कार्य पूर्ण न होने की स्थिति में संबंधित अधिकारी के विरूद्व कार्यवाही हेतु प्रस्ताव वरिष्ठ कार्यालय को भेजा जावेगा। जिसका संपूर्ण उत्तरदायित्व उनका हेागा। 

No comments:

Post a Comment