आरक्षण की कार्यवाही हेतु प्रशिक्षण आयोजित
-
आगर-मालवा | 23-जनवरी-2020
त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन- 2019-20 के लिये पंचों, सरपंचों, जनपद पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र एवं अध्यक्ष तथा जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र के आरक्षण की कार्यवाही हेतु 27 एवं 30 जनवरी को नवीन जिला पंचायत भवन आगर के कार्यालय में होगी। आरक्षण की कार्यवाही सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु कलेक्टर श्री संजय कुमार के निर्देशानुसार एक दिवसीय प्रशिक्षण आज 23 जनवरी को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में प्रोफेसर सुशील कटारिया के द्वारा दिया गया।
प्रशिक्षण मे अनुविभागीय अधिकारी आगर श्री महेन्द्र सिंह कवचे, अनुविभागीय अधिकारी सुसनेर श्री मनीष जैन, सीईओ जनपद पंचायत आगर श्री ए,के. त्रिवेदी, सीईओ बड़ौद श्री मोहनलाल स्वर्णकार, सीईओ सुसनेर श्री पराग पंथी, सीईओ नलखेड़ा श्री मेहरबानसिंह ठाकूर एवं तहसीलदार नलखेड़ा एवं बड़ौद उपस्थित रहे।
(0 days ago)
No comments:
Post a Comment